मुंबई : अब म्युज़िक वीडियो एक स्टोरी, एक कॉन्सेप्ट के साथ बनाए जा रहे हैं। इस कड़ी में एक लेटेस्ट सॉन्ग "तेरा वार" जुड़ गया है जो किसी फिल्मी गीत की तरह लग रहा है। अमित मिश्रा न केवल इस वीडियो सॉन्ग के डायरेक्टर और गीतकार हैं बल्कि उन्होंने मुख्य भूमिका भी निभाई है। गाने के लिरिक्स बेहद कैची हैं और इसे भी खुद अमित मिश्रा ने लिखा है। मुम्बई में हुए एक शानदार इवेंट में तेरा वार सॉन्ग का म्युज़िक लॉन्च किया गया जहां प्रोड्यूसर अमित मिश्रा के साथ अभिनेत्री सोनिया शुक्ला, एक्टर राजा कुमार हिंदुस्तानी और सिंगर यश कुमार उपस्थित थे। इस मौके पर गेस्ट के रूप में कॉमेडियन राजकुमार कनौजिया भी मौजूद थे जिन्होंने गाने की प्रशंसा की। इस मौके पर बेहतरीन केक काटकर अमित मिश्रा का जन्मदिन भी मनाया गया। इस गीत को यश कुमार ने बड़ी शिद्दत से गाया है और अमित मिश्रा इसका रैप किसी और सिंगर की आवाज़ में चाहते थे,मगर अन्ततः खुद अमित मिश्रा ने ही रैप पार्ट गाया भी है। देखा जाए तो अमित मिश्रा के कंधों पर कई जिम्मेदारी थी। वह प्रोड्यूसर, वीडियो डायरेक्टर, गीतकार, रैपर और मुख्य ऎक्टर भी हैं। लेकिन अमित मिश्रा मानते हैं कि अगर एक इंसान मल्टी टैलेंटेड है तो एक साथ कई काम करने में हर्ज ही क्या है? गाने के संगीतकार बबल म्युज़िक हैं। ऎक्ट्रेस सोनिया शुक्ला इस वीडियो की कोरियोग्राफर भी हैं। सिंगर यश कुमार ने भी इस वीडियो में फीचर किया है। गाना उत्तराखंड, खंडाला, मुम्बई की खूबसूरत लोकेशन पर शूट हुआ है। यह वीडियो फिल्मोग्राम के ऑफिशियल चैलन पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
गुरुवार, 24 नवंबर 2022
अमित मिश्रा व सोनिया शुक्ला का म्युज़िक वीडियो "तेरा वार" हुआ लॉन्च
Tags
# मनोरंजन
# संगीत
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
संगीत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें