दरभंगा : सम्पूर्ण मिथिला में मिथिला राज्य जनजागरण के लिये विशाल पदयात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 नवंबर 2022

दरभंगा : सम्पूर्ण मिथिला में मिथिला राज्य जनजागरण के लिये विशाल पदयात्रा

Foot-march-for-mithila-rajya
दरभंगा:- आज अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ईंजीनीयर शिशिर कुमार झा के नेतृत्व में दरभंगा प्रमंडल के मिथिला- मैथिली संगठन के नेतृत्वकर्ता की एक बैठक महाराज महेश ठाकुर मिथिला महाविद्यालय दरभंगा के सभागार में 2 बजे दिन में शुरू हुई. सभा की अध्यक्षता पं विनोद कुमार झा एवं संचालन प्रो० उदय शंकर मिश्र ने की. सभा में पृथक मिथिला राज्य, मिथिला के सर्वांगीण विकास, मैथिली में प्राथमिक शिक्षा, किसान, मजदूर, छात्र की समस्या एवं 15 जनवरी 2023 के बाद सम्पूर्ण मिथिला में  विशाल पदयात्रा के संकल्प के मुद्दे पर आये हुये अभियानी ने अपनी बात रखी. अंतरराष्ट्रीय संयोजक प्रो० अमरेन्द्र कुमार झा ने दूरभाष से समग्र मिथिला में विशाल पदयात्रा के लिये बैठक के सफलता की शुभकामनायें दी. श्री आशीष चौधरी और श्री मणिभूषण राजू ने पदयात्रा में रहने की अपनी स्वीकृति दी. बैठक में डा० बैद्यनाथ चौधरी बैजू, श्री राम नारायण झा, श्री कमल किशोर झा, प्रो० राम मोहन झा, प्रो० प्रकाश झा, डा० महेश ठाकुर,जिला परिषद सदस्य अमित ठाकुर एवं सागर नवदिया, पवन चौधरी, ने बक्तव्य देते हुये सभी मुद्दों का समर्थन किया और पदयात्रा के द्वारा आम मैथिल तक सभी मुद्दों को ले जाने को कारगर बताया. समिति के समस्तीपुर संयोजक श्री विजय कुमार मिश्र, पुरूषोत्तम वत्स एवं मिथिला राज्य अभियानी ईं० चन्द्र किशोर यादव ने पदयात्रा को मिथिला राज्य आंदोलन का शांतिपूर्ण हथियार बताया.अध्यक्षीय भाषण में पं० विनोद कुमार झा ने तन मन धन से पदयात्रा को सफल बनाने की अपील की. ई० शिशिर कुमार झा ने 29 नवम्बर को सहरसा प्रमंडल की बैठक सुपौल में करने की घोषणा की.

कोई टिप्पणी नहीं: