◆जयनगर प्रखंड से जुड़े विभिन्न ज्वलंत समस्याएं को समाधान हेतु 24 नवम्बर 2022 जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन के माध्यम से 5 सूत्री मांग समर्पित।
◆पर्चाधारियों को भूमि पर कब्जा भूमिहीनों को 5 डिसमिल भूमि मुहैया कराने व भू माफिया कार्रवाई की मांग को लेकर जिला में होगी आंदोलन तेज।~भाकपा-माले
◆भूमि बिवाद फैलाने वाले व विभाग में भ्रष्ट व्यवस्था स्थापित करने वाले अंचलाधिकारी जयनगर सुधीर कुमार एवं भू- माफिया व भूमि चोर से गठजोड़ का उच्चस्तरीय जांच करें और बर्खास्त करे।~भूषण सिंह
मधुबनी, भाकपा- माले प्रखंड कमिटी जयनगर के द्वारा पांच सूत्री मांगे को लेकर प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी मधुबनी के समक्ष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन मधुबनी रेलवे स्टेशन परिसर से सैकड़ों संख्या में प्रदर्शनकरी झंडा बैनर के साथ जुलूस निकाले जो थाना चौक होते हुए न्यायालय परिसर होते हुए जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन में तब्दील हो गए। आयोजित सभा को जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि जयनगर अंचल के अंतर्गत वर्षों पूर्व सैकड़ों भूमिहीन परिवारों को भूमि की पर्चा मिल चुका है लेकिन भूमि पर कब्जा दिलाने में नाकाम है स्थानीय प्रशासन तो दूसरी ओर भूस्वामी भू- माफिया निबंधन कार्यालय व अंचलाधिकारी के मजबूत गठबंधन से पर्चा वाली भूमि की अवैध रूप से निबंधन खरीद- बिक्री भी हो रहा है । और सरकारी भूमि पर बसे भूमिहीन परिवारों को सरकार के निर्देशानुसार व्यवस्थित तरीके से भूमि आवंटन कर बसाने में नाकाम है , स्थानीय प्रशासन इसके बावजूद बिना वैकल्पिक व्यवस्था के ही भूमिहीनों का झोपड़ी उजाड़ा जा रहा है । अंचलाधिकारी जयनगर सुधीर कुमार के द्वारा हमेशा आम जनता के साथ अपमानजनक व्यवहार करते हैं और अंचल से संचालित होने वाली योजनाएं में अनियमितता व भ्र्ष्टाचार का बोलबाला कायम कर चुके है और अपने निजी स्वार्थ हेतु पद का दुरुपयोग कर भूमि चोर और भू- माफियाओं से सांठगांठ कर थाना दिवस के आर में कागजी दावपेंच व सुनियोजित तरीके से भू-माफिया के माध्यम से जयनगर निवासी रामचन्द्र साह का 5 कट्ठा एवं महेश्वर पौद्दार का 18 कट्ठा भूमी और मकान पर कब्जा के साथ -साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर के 16 धुर भूमि पर मिट्टी भरा कर कब्जा करवाने का काम किए हैं । तथा कमजोर व सज्जन व्यक्तियों के अलावा विभिन्न प्रकार के सरकारी भूमि पर कब्जा करवाने की अभियान भू- माफिया के माध्यम से चला रहे हैं । जिसका भाकपा- माले निंदा करती हैं। प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि भूमि बचाओ- भू-माफिया भगाओ गरीब बसाओ अभियान" के तहत प्रदर्शन के माध्यम से जिला पदाधिकारी निम्नलिखित मांग करते है,जयनगर अंचल के बेल्ही दक्षिणी व देवधा दक्षिणी पंचायत के अभिलेख संख्या- 01/ 2004-2005 में 50 परिवारों को एवं डोरबार पंचायत के अभिलेख संख्या- 04 / 2004- 2005 में 15 पर्चाधारी परिवारों को वर्षो पूर्व खेती योग्य दिए गए पर्चा के आधार पर भूमि पर कब्जा दिलाया जाय। बेल्ही दक्षिणी पंचायत में सरकारी भूमि पर बसे इस्लामपुर के 118 भूमिहीन परिवारों पर कार्यपालक अभियंता कमला नहर प्रमंडल के द्वारा जयनगर थाना काण्ड संख्या- 393/2022 प्रथमिकि दर्ज कर झोपड़ी उजाड़ने के योजना पर रोक लगावें और प्रथमिकि वापस ले तथा सभी भूमिहीनों को भूमि व पक्का मकान शौचालय एवं 6 महीना का राशन मुहैया किया जाय, जयनगर के सभी भूमिहीन परिवारों को 5-5 डिसमिल भूमि मुहैया किया जाय। भूमि बिवाद फैलाने वाले व विभाग में भ्रष्ट व्यवस्था स्थापित करने वाले अंचलाधिकारी जयनगर सुधीर कुमार एवं भू- माफिया व भूमि चोर से गठजोड़ का उच्चस्तरीय जांच करें और बर्खास्त किया जाय, नहर एवं बांध किनारे सहित अन्य जगहों पर बसे भूमिहीन परिवारों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के ही झोपड़ी उजाड़ने पर रोक लगावें तथा सभी भूमिहीनों को 5-5 डिसमिल भूमि एवं पक्का मकान , शौचालय और 6 महीना का राशन मुहैया किया जाय। सभा को जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण प्रखंड सचिव सह जिला स्थाई कमिटी सदस्य भूषण सिंह जिला कमिटी सदस्य विसंभर कामत इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक मनीष मिश्रा जागेश्वर राम किशुन महरा हनीफ शिबो देवी महेंदी देवी नूरजहां खातुन विनोद राम सहित अन्य प्रदर्शकारियों ने संबोधित किया। मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें