मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समाहरणालय को जिले के सभी कार्यालयों के लिए उदाहरण बनना चाहिए। कार्यालयों में कर्मियों के ससमय आगमन से कार्यालय की उपलब्धियों बढ़ेंगी। उन्होंने अगले तीन दिनों में समाहरणालय के सभी संभागों के कर्मियों के लिए बायोमेट्रिक से उपस्थिति बनाने की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे कार्यालय की कार्य संस्कृति में सुधार होगा। उन्होंने उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारियों से कर्मियों के कार्य पुस्तिका की पड़ताल से संबंधित जानकारी ली और नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उनके द्वारा नीलामपत्र वाद, मानवाधिकार, रिटेल आउटलेट, बायोडिजल, लोकायुक्त, सीपीग्राम, एमजेसी, सीएमजेसी, सेवांत लाभ, लोक सूचना समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की व्यापक समीक्षा की गई और निर्देश भी दिए गए। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, नरेश झा, नगर आयुक्त, अनिल चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला स्थापना शाखा, वंदना कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, साहब रसूल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, शशि शेखरण, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा, राजेश कुमार मिश्र, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विधि शाखा, आरती कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक कुमार, सिविल सर्जन, सुनील कुमार झा, निदेशक डीआरडीए, राजेश्वर प्रसाद सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
सोमवार, 7 नवंबर 2022
मधुबनी : जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें