मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा सहित वरीय अधिकारियों ने जिले के चयनित 65 पंचायतों का औचक निरीक्षण कर चल रही योजनाओं,स्कूल,पीडीएस दुकान,अस्पताल आदि का जाँच किया। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने रहिका प्रखंड के नाज़िरपुर पंचायत का निरीक्षण किया वही प्रखंड सह अंचल कार्यालय, झंझारपुर का भी औचक निरीक्षण किया। अंचल एवं प्रखंड कार्यालय झंझारपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित कर्मियों की उपस्थिति की पड़ताल की गई और विभिन्न संचिकाओ की जांच भी की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कर्मियों की कर्म पुस्तिका नियमित रूप से संधारित की जाए ताकि कार्य संस्कृति में अपेक्षित सुधार लाया जा सके। उन्होंने साफ-सफाई को लेकर भी कई निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा रहिका प्रखंड के नाज़िरपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कनेल का निरीक्षण किया गया उन्होंने शौचालय के नियमित रूप से साफ सफाई करने जल आपूर्ति हेतु टूटे नाल को शीघ्र बदलने के साथ साथ पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार लाने का भी निर्देश दिया वही राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेरम के निरीक्षण के क्रम में उपस्थित प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि बच्चों को शौचालय में जाने हेतु प्रेरित करें एवं शौचालय की नियमित रूप से साफ सफाई करवाये। साथ ही साथ पठन-पाठन की गुणवत्ता में भी सुधार लाएं। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी को अतिरिक्त वर्ग कक्ष, चारदीवारी एवं शौचालय हेतु राशि की मांग करने एवं निर्माण कराने का निर्देश दिया। ग्रामीण सड़क के निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कलवा पोखर से कनेर गांव तक एवं अमादा गाछी से सरमा पुल तक ग्रामीण कार्य विभाग पथ क्षतिग्रस्त है जिससे आवागमन में काफी कठिनाई होती है। जिलाधिकारी ने अभियंता को निर्देश दिया कि नियमानुसार उक्त सड़क की मरम्मत की दिशा में शीघ्र ही करवाई करना सुनिश्चित करें साथ ही कृत करवाई से अवगत कराना भी सुनिश्चित करे। उक्त अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अभिलाषा पाठक, अंचल अधिकारी, सुमित कुमार सिंह सहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय, झंझारपुर के अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
गुरुवार, 24 नवंबर 2022
मधुबनी : 65 पंचायतों का औचक निरीक्षण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें