--- वीरेंद्र यादव न्यूज ----
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से जदयू के विधायक हैं ललित नारायण मंडल। वे कहते हैं कि विधान सभा में दो वर्षों का अनुभव काफी रोचक और ज्ञानबर्द्धक रहा है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने का मौका मिला और इसमें भाग लेने का अवसर भी। वे कहते हैं कि विधायी प्रक्रिया के माध्यम से अनेक समस्याओं के समाधान का प्रयास किया। प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण, गैरसरकारी संकल्प के माध्यम से दर्जनों प्रश्न उठाये और सरकार की ओर से जवाब भी दिया गया। कई बार हंगामे के कारण प्रश्नों का जवाब सदन में नहीं आ पाता है। वे कहते हैं कि सुल्तानगंज को अनुमंडल बनाने की मांग कई बार सदन में उठाया। लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की है। अगले सत्र में इस सवाल का उठाएंगे। ललित नारायण मंडल कहते हैं कि एक विधायक के रूप में संसदीय कार्य प्रक्रिया को सीखने और समझने का मौका मिला। सर्वोच्च सदन में जनता के मुद्दों को उठाने का असवर मिला। इसके लिए हम पार्टी नेतृत्व और क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें