पटना : उमेश कुशवाहा को एक बाद फिर बिहार जेडीयू का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया है। जदयू संगठन चुनाव के तहत आज शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए उमेश कुशवाहा एकमात्र ऐसे व्यक्ति रहे जिन्होंने इसके लिए नामांकन किया। ऐसे में यह मान लिया गया कि वे निर्विरोध चुन लिये गए हैं। यानी उमेश कुशवाहा ही बिहार प्रदेश जदयू के अध्यक्ष होंगे। कल रविवार को होने वाली राज्य परिषद की बैठक में पार्टी की तरफ से उनके अध्यक्ष बनने की अधिकारिक घोषणा की जाएगी। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह खुद नामांकन के वक्त उमेश कुशवाहा के प्रस्तावक बने। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरेंगे। जो भी जिम्मेदारी पार्टी देगी उसे वह बखूबी निभाएंगे। अब सभी की निगाहें रविवार को जदयू के राज्य परिषद की बैठक पर लगी है जिसमें सभी लोग शिरकत करेंगे। इसी बैठक में नये जदयू प्रदेश अध्यक्ष के नाम का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा। उमेश कुशवाहा ने इसे लेकर कहा कि हमारे नेता ने न्याय के साथ विकास कि जो नींव रखी है उसके बाद पूरा देश उनकी ओर बड़ी उम्मीद के साथ देख रहा है।
शनिवार, 26 नवंबर 2022
बिहार : उमेश कुशवाहा फिर होंगे जदयू प्रदेश अध्यक्ष
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें