जमुई. रक्त के अभाव में यदि किसी व्यक्ति की सांसें थम जाये तो फिर हमारे इस संसार में रहने का क्या मतलब. हम यदि पीड़ित मानवता के काम न आ सके तो जीना सार्थक नहीं. इसी भाव के साथ शुक्रवार को ढाब कश्मीर,जमुई निवासी युवा रक्तवीर सौरभ कुमार मिश्रा ने सदर अस्पताल,जमुई में इलाजरत राम नंदन सिंह के लिए रक्तदान कर इंसानियत की मिसाल कायम की है. सौरभ कुमार ने बताया की प्रबोध जन सेवा संस्थान की जमुई इकाई से जुड़कर जिले में हम जैसे सैकड़ों युवा रक्तदान जागरूकता को लेकर सार्थक प्रयास कर रहे है. इस से पूर्व भी मैंने कई बार जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया है. वहीं संस्थान से जुड़े सचिन कुमार ने बताया की सौरभ कुमार हमारे जमुई टीम में काफी जागरूक रक्तवीर है जो रक्तदान ही नहीं करते बल्कि रक्तदान को लेकर आम लोगों को प्रेरित भी करते है,जो काबिले तारीफ है. वैसे हम लोग हमेशा कोशिश करते है रक्त के अभाव में किसी की जान ना जाए. रक्तदान जागरूकता के महत्व को वही समझ सकता है जिसने रक्त के अभाव में परेशानी को झेला है या किसी अपने को खोया है. रक्तवीर सौरभ कुमार मिश्रा को रक्तदान करने के लिए जिले के सुदर्शन सिंह, सुमन सौरभ, विनोद कुमार, हरे राम सिंह, सचिराज पद्माकर, पिंटू कुमार, सूरज चंद्रवंशी, गौरव कुमार, मोहम्मद इम्तयाज, राजेश यादव, धीरज सिन्हा, विश्वरंजन सिंह, बबलू कुशवाहा, पिंटू सिंह, डुगडुग सिंह, बरुण कुमार व अन्य रक्तवीरों ने बधाई दी है.
मंगलवार, 1 नवंबर 2022
बिहार : खून देकर निभा रहे इंसानियत का रिश्ता : प्रबोध जन सेवा संस्थान
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें