पटना, कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), कार्यालय महालेखाकार (लेखापरीक्षा), कार्यालय वित्त एवं संचार (लेखापरीक्षा) एवं निदेशक, लेखापरीक्षा , पूर्वी क्षेत्र के संयुक्त तत्वाधन में दिनांक 16 नवम्बर, 2022 से दिनांक 24 नवम्बर, 2022 तक लेखा परीक्षा जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस आयोजन के दूसरे दिन आज 17.11.2022 को एक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन मल्टी पर्पस हॉल में किया गया। इस प्रतियोगिता में दस प्रतियोगी दल सम्मिलित हुए। जिसमें प्रत्येक दल में तीन प्रतिभागी शामिल थे। शिवाजी टीम ( प्रतिभागी प्रवीण सिंह, अंकेक्षक, विकास कुमार, अंकेक्षक एवं सन्नी सिन्हा, स0ले0अ0, तदर्थ), टैगोर टीम (प्रतिभागी सुभाष वर्मा, स0ले0अ0, तदर्थ, विकास कुमार, एम0टी0एस0 एवं रजनीश कुमार राज, एम0.टी0एस0) एवं चंद्रगुप्त टीम (प्रतिभागी उत्कर्ष सिंह, स0ले0अ0, तदर्थ, आशीष कुमार श्रीवास्तव, स0ले0अ0, तदर्थ एवं अंकित कुमार, अंकेक्षक) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। पारितोषिक वितरण के0 एस0 एम0 रफी, उप महालेखाकार (ए0एम0जी-1) के कर कमलों के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में आलोक रंजन, वरीय लेखा परीक्षा अधिकारी, वेदांग झा, वरीय लेखा परीक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी के रूप में जय प्रकाश, वरीय लेखा अधिकारी शामिल थे। प्रतियोगिता के आयोजन में विकास कुमार, वरीय लेखा परीक्षा अधिकारी एवं शंकरानन्द झा, हिन्दी अधिकारी ने मुख्य भूमिका निभाई।
गुरुवार, 17 नवंबर 2022

बिहार : लेखा परीक्षा जागरूकता सप्ताह के दुसरे दिन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Tags
# बिहार
Share This
Newer Article
मधुबनी : डीएम ने किया प्रखंड सह अंचल कार्यालय घोघरडीहा का औचक निरीक्षण
Older Article
बिहार : आयकर संबंधी मामलों को लेकर आयकर विभाग द्वारा सेमिनार का हुआ आयोजन
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025पटना : महिला सशक्तिकरण की नई पहल: नवाचार और कौशल विकास से आत्मनिर्भरता की ओर
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें