--- वीरेंद्र यादव न्यूज ----
पूर्णिया जिले के बायसी से विधायक हैं सैयद रुकनुद्दीन अहमद। वे 2005 में इसी क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गये थे। 2020 में एआईएमआईएम के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे और पिछले जून महीने में राजद में शामिल हो गये थे। इनके साथ एआईएमआईएम के तीन अन्य सदस्य भी राजद में शामिल हुए थे। पिछले दो वर्षों के अनुभव को साझा करते उन्होंने कहा कि उनका निर्वाचन क्षेत्र महानंदा, परवान, डोक, रतवा, डास आदि नदियों की बाढ़ से प्रभावित रहा है। इस कारण विकास कार्य प्रभावित रहता है। जून से अक्टूबर महीने तक बाढ़ के कारण क्षेत्र में आवागमन काफी बाधित रहता है। इस मामले को कई बार सदन में उठाया और सुरक्षा बांध बनवाने की मांग की। इससे कटाव को रोकना संभव होगा और आवागमन भी सुलभ हो सकेगा। सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने कहा कि डेढ़ साल कोरोना की भेंट चढ़ गया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की राशि में भी बड़ी कटौती हो गयी। इस कारण विकास कार्य प्रभावित हुआ। विकास कार्य अब धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है। उन्होंने कहा कि अब हम सत्ताधारी दल के विधायक हैं। जनता की अपेक्षा भी बढ़ गयी है। इस कारण विधायक के रूप में जिम्मेवारी भी बढ़ी है। श्री अहमद ने कहा कि विधायी प्रक्रिया और सदन के माध्यम से जनता के मुद्दों को प्रमुखता उठाएंगे और उस पर सरकार के पक्ष से भी अवगत होंगे। इससे विकास कार्यो को गति मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें