- पहले रघुवंश बाबू का किया गया था अपमान
- एक लोटा पानी‘ बताने पर पूर्व मंत्री ने अस्पताल से भेजा था इस्तीफा
- तेजस्वी यादव भूल गए जगदानंद के सारे एहसान
पटना. वास्तव में सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर राजद में जगदानंद को किनारे लगाने की मुहिम जारी है.बेशक बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह प्रदेश के बड़े नेता हैं.राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ संबंध बेहतर है.राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेल जाते समय राबड़ी देवी को सीएम का भार सौंपा था.उस अवधि में जगदानंद सिंह ने बेड़ा पार लगाया था.यह कहा जाता है कि वे कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते. जरूरत पड़ने पर अपने पार्टी नेताओं के खिलाफ भी बोलने से पीछे नहीं हटे. पिछले कुछ दिनों से जगदानंद सिंह पार्टी ऑफिस नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में उनकी नाराजगी की चर्चा जोरों पर है. इस बीच बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार के इशारे पर जगदानंद सिंह को अपमानित कर पार्टी से बाहर कराने की तैयारी हो रही हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को अपमानित कर पार्टी से बाहर कराने में लग गए हैं.यही हाल रघुवंश प्रसाद सिंह का किया गया था. मोदी ने कहा कि जगदानंद और उनके पुत्र पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने धान की सरकारी खरीद में गड़बड़ी को जो मामला उठाया था, उसका निदान करने के बजाय सुधाकर सिंह को मंत्री पद से हटाया गया और अब उनके पिता जगदानंद को किनारे लगाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि जगदानंद से हमारे मतभेद हो सकते हैं, लेकिन ईमानदारी और अपनी पार्टी के लिए उनकी निष्ठा सराहनीय है. मोदी कहा कि जब सुधाकर सिंह भाजपा के टिकट पर प्रत्याशी थे, तब पिता जगदानंद ने पुत्रमोह को पार्टी निष्ठा पर हावी नहीं होने दिया था और पुत्र की हार सुनिश्चित की थी. उन्होंने कहा कि चारा घोटाला में लालू प्रसाद के जेल जाने और राबड़ी देवी के अचानक गृहिणी से सीएम बनने पर जगदानंद ने ही पर्दे के पीछे से सरकार चलाया थी. मोदी ने कहा कि जगदानंद के सारे एहसान भुला कर नीतीश कुमार के इशारे पर तेजस्वी प्रसाद यादव अपने प्रदेश अध्यक्ष को जलील कर रहे हैं. वे डेढ़ माह से पार्टी ऑफिस नहीं गए और अब संगठन संबंधी सारे कागजात उनसे ले लिए गए. उन्होंने कहा कि इससे पहले राजद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.रघुवंश प्रसाद सिंह को ‘एक लोटा पानी‘ बता कर अपमानित किया था और उन्हें अस्पताल के बिस्तर से अपना इस्तीफा लालू प्रसाद को भेजना पड़ा था. अब जगदानंद के साथ बदसलूकी की जा रही है. मोदी ने कहा कि राजद में एम- वाई ( मुसलिम - यादव) के अलावा सबको सिर्फ एक लोटा पानी ही समझा जाता है. वहाँ ‘ए टू जेड‘ की बात केवल दिखावा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें