- विविधता में एकता का प्रतीक है हमारा संविधान: प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा
पटना. संविधान दिवस के मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेताओं ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ करके राष्ट्रीय एकता और अखंडता एवं अक्षुण्णता की शपथ ली. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने शपथ के उपरांत कहा कि भौगोलिक एवं सांस्कृतिक विविधता के बावजूद संविधान ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है. संविधान गरिमा के साथ मर्यादित व्यवहार करना सिखाता है. देश के संविधान के निर्माण में कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान करने का काम किया था. आज संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर फासीवादी ताकतें लगातार हमले कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी लगातार देश को संविधान के अनुसार चलाने के लिए सभी को प्रेरित करते आ रही है. पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन यादव के द्वारा जिला कांग्रेस मुख्यालय ,नेशनल हॉल,कांग्रेस मैदान,कदमकुआं में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के द्वारा संविधान दिवस पर संविधान की रक्षा का शपथ लिया गया. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि आज सूबे के सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा संविधान दिवस के मौके पर शपथ सह जन संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें संविधान निर्माण में आई कठिनाइयों और कांग्रेस के योगदान को आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का काम किया गया है- इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ अशोक कुमार, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, पूर्व विधायक लाल बाबू लाल, आनंद माधव, सौरभ सिन्हा , शशि रंजन आशुतोष शर्मा ,गुंजन पटेल ,अशोक गगन ,अरविंद लाल रजक , मृणाल अनामय ,सुधा मिश्रा ,सुनील कुमार सिंह ,प्रदुमन यादव, राजेश मिश्रा ,उदय शंकर पटेल , गुरुदयाल सिंह, अनिता कुमारी , कुमार रोहित, पटना महानगर कोषाध्यक्ष राजीव मेहता, कमलेश पाण्डेय, श्री नंद सागर जी, अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय, मुख्य वक्ता पटना महानगर जिला कांग्रेस प्रवक्ता निशांत करपटनेय, शरीफ अहमद रंगरेज, सुदय शर्मा, शमीम अख्तर, गोपाल कृष्ण, प्रकाश गुप्ता, सिद्धेश्वर यादव, दशरथ केसरी उपस्थित रहें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें