बिहार : नेता बिना कोई काम किए 30 वर्षों से लगातार जीत रहे : पीके - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 नवंबर 2022

बिहार : नेता बिना कोई काम किए 30 वर्षों से लगातार जीत रहे : पीके

  • जन सुराज पदयात्रा का 36वें दिन पश्चिम चंपारण के बैरिया पहुंचे प्रशांत किशोर

Pk-jan-suraj-yatra-bihar
बैरिया, पश्चिम चंपारण, जन सुराज पदयात्रा के 36वें दिन आज प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी प्रखंड स्थित पदयात्रा कैंप से चलकर मकोटा, फतेहपुर, ननकार, बढ़का चौमुखा, छोटा चौमुखा, बहरवा, डुमरी, बारवाही, गोला घाट टोला, भवानीपुर, कोवहरा, बैरिया प्रखंड के बगही पहुंची। पदयात्रियों ने यहां रात्रि भोजन और विश्राम किया। इस दौरान वे और उनके साथ चल रहे सैकड़ों पदयात्रियों ने लगभग 22 किमी का सफर पैदल चलकर तय किया। आज के दिन की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना से हुई इसके बाद पदयात्रा आगे बढ़ते हुए मच्छरगांवा पंचायत के मकोटा फतेहपुर गांव पहुंची, यहां ग्रामवासियों ने प्रशांत किशोर सहित सभी पदयात्रियों का स्वागत किया। जन सुराज पदयात्रा को लेकर लोगों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। समाज का हर वर्ग जन सुराज के विचारों से जुड़ रहा है। प्रशांत किशोर ने मकोटा फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि रोजगार तलाशने के लिए बिहार के लोगों को अपना घर-परिवार और गांव छोड़कर न जाना पड़े। साथ ही उन्होंने कहा की जैसे अन्य राज्यों की सरकारों ने रोजगार की व्यवस्था की है, वहां के स्थानीय लोगो के लिए 12 से 15000 रुपये की नौकरी के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता है। वैसी ही व्यवस्था हम बिहार में बनना चाहते हैं और ये संभव है। कई स्थानों पर प्रशांत किशोर ने लोगों के साथ जन सुराज पर संवाद किया। 


पूरे भारत में केवल बिहार एक ऐसा राज्य है, जहां नेता बिना कोई काम किए 30 वर्षों से लगातार जीत रहे हैं: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान पश्चिमी चंपारण के चौमुखा पंचायत में प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार में नेता को इस बात का आभास हो गया है कि वह 10 दिन जाएंगे, सर नीचे झुकाएंगे ,लोग उन्हें गाली देंगे ,उठक-बैठक करवाएंगे, भला-बुरा बोलेंगे लेकिन वोट उन्हीं को देंगे। और यहां के नेताओं को भी यह बात समझ आ गई है कि उन्हें केवल चुनावी 10 दिन जानता से सुनने मिलेगा उसके बाद आने वाले 5 साल उसका मौज होगा।" लोगों को समझाते करते हुए प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अगर आप आगे भी ऐसे ही वोट करते रहे तो अपनी दशा के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे, इसलिए आपको अपने भविष्य के लिए खुद सजग होना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: