मधुबनी, संविधान दिवस के अवसर पर पदाधिकारी सहित सभी कर्मचारियों ने प्रस्तावना पढ़कर लिया संकल्प’ हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभियक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 ई0 को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।*उपरोक्त संविधान दिवस के अवसर पर श्री विशाल राज, भा॰प्र॰से॰, उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में समाहरणालय संवर्ग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर लिया संकल्प। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह पूरे देश की जनता का पर्व है। देश के हर नागरिक के लिए यह गर्व का दिन है। देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि हम लोग इस उत्सव को पूरे उत्साह एवं जोश के साथ मनाएं। देश के आजाद होने के बाद हर भारतीय नागरिक संविधान द्वारा उसे दिये गये मौलिक अधिकारों का आनंद लेते आ रहा है। लेकिन हमें इसके साथ-साथ देश के कानून का पालन करने और संविधान में दिये गये मौलिक कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिए। उक्त अवसर पर अपर समाहर्त्ता नरेश झा, अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार राय, नजारत उप समाहर्त्ता -सह- विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा अमैत बिक्रम बैनामी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी -सह- प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा परिमल कुमार सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीग उपस्थित थे।
शनिवार, 26 नवंबर 2022
मधुबनी : संविधान दिवस की हुआ आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें