--- वीरेंद्र यादव न्यूज ----
किशनगंज जिले के बहादुरगंज से विधायक हैं मो. अनजार नईमी। एआईएमआईएम के टिकट पर निर्वाचित हुए थे और बाद में राजद में शामिल हो गये थे। अपने दल बदलने के संबंध में उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम के सदस्य के रूप में छोटी पार्टी के सदस्य थे। हमारे सवालों को तरजीह नहीं मिलती थी। इसलिए जनता के व्यापक हित में एक बड़ी पार्टी राजद में शामिल हुए। अब राजद सरकार में शामिल हो गया है, इसलिए अपने क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर काम करने का मौका मिलेगा। वे कहते हैं कि उनका निर्वाचन क्षेत्र कई नदियों की बाढ़ से प्रभावित रहा है। हर साल कई गांव नदियों के कटाव में बह जाते हैं और सैकड़ों परिवार बेघर हो जाते हैं। सरकार उनके पुनर्वास की पर्याप्त व्यवस्था नहीं करती है। इस मुद्दे को सदन में प्रमुखता से उठाते हैं और लेकिन अब तक कोई सार्थक और प्रभावी कदम पुनर्वास के लिए नहीं उठाया गया है। अपने दो वर्षों के अनुभव के संबंध में उन्होंने कहा कि इस दौरान संसदीय प्रक्रिया के संबंध में बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला। विधायी प्रक्रिया के माध्यम से जनहित के मुद्दों को उठाया। कुछ समस्याओं के समाधान की पहल की गयी, लेकिन अधिकतर समस्याएं यथावत बनी रहीं। अनजार नईमी ने कहा कि महागठबंधन की नयी सरकार में उम्मीद है कि सरकार उनके क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान का गंभीर प्रयास करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें