- मुख्यमंत्री ने खुटौना प्रखण्ड के दुर्गापट्टी में अमर शहीद स्व. रामफल मंडल जी की प्रतिमा का भी किया अनावरण।
मधुबनी, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिला के लदनिया प्रखंड के मोतनाजे ग्राम में पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व. कपिलदेव कामत की प्रतिमा का अनावरण किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।मुख्यमंत्री ने स्व. कपिलदेव कामत की समाधि पर भी पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने स्व. कपिलदेव कामत के परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व. कपिलदेव कामत जी की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर मुझे आज यहां आप सबके बीच आने का मौका मिला है। आप सबका मैं अभिनंदन करता हूं। स्व. कपिलदेव कामत जी पंचायती राज मंत्री थे। उस दौरान उन्होंने अपने विभाग के लिए अच्छा काम किया था। अपने क्षेत्र के विकास के लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहते थे। पूर्व मंत्री श्री रामप्रीत पासवान जी यहां उपस्थित हैं जो इसी क्षेत्र के हैं, उन्होंने स्व. कपिलदेव कामत जी के बारे में कई पुरानी बातें विस्तारपूर्वक बताई हैं। स्व. कपिलदेव कामत जी हमसे क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा मिलते रहते थे। वर्ष 2020 में कपिलदेव कामत जी का निधन हो गया था। इसका मुझे काफी दुःख है। उनकी मूर्ति का अनावरण पहले ही होना था लेकिन कोरोना के चलते नहीं हो पाया। आज उनकी मूर्ति का अनावरण हुआ है। इस क्षेत्र से उनकी पुत्रवधू श्रीमती मीना कामत विधायक हैं और वे भी अपने क्षेत्र के विकास में लगी हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा इस क्षेत्र से पुराना लगाव है। हम हमेशा यहां आते रहते हैं। इसी क्षेत्र के रहनेवाले श्री संजय कुमार झा जी को जल संसाधन विभाग का जिम्मा दिया है। इस क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति से बचाव को लेकर सारा काम किया जा रहा है और जो कुछ भी बचा हुआ काम है उसे भी पूरा किया जा रहा है। मधुबनी जिला का विशेष महत्व है। यह नेपाल देश से सटा हुआ है। यहां विकास के कई कार्य किए जा रहे हैं जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है। हमसे जो भी संभव होगा इस क्षेत्र के विकास के लिए काम करते रहेंगे। हमलोग पूरे बिहार में विकास के काम में लगे हुए हैं। हम आप सबसे आग्रह करते हैं कि आपस में प्रेम और भाईचारे के साथ रहें। आपस में झगड़ा न करें। सभी एकजुट होकर काम करें ताकि विकास का सही लाभ लोगों को मिले। स्व0 कपिलदेव कामत जी से हमारी पुरानी मित्रता थी। उनसे गहरा लगाव था। आपस में सभी प्रेम और भाईचारे के साथ रहें, यही स्व0 कपिलदेव कामत जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मैं स्व0 कपिलदेव कामत जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि निवेदित करता हूं।
विधायक श्रीमती मीना कामत ने मुख्यमंत्री को मखाने की माला, मिथिला पेंटिंग, पाग और अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम को वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सह मधुबनी जिला की प्रभारी मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, स्वर्गीय कपिलदेव कामत की पुत्रवधू एवं विधायक श्रीमती मीना कामत, पूर्व मंत्री सह विधायक श्री रामप्रीत पासवान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती शालिनी मिश्रा, विधायक श्री सुधांशु शेखर, विधायक श्री रामविलास कामत, विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधगण, स्व0 कपिलदेव कामत के पुत्र श्री आनंद कुमार, श्री रमण कुमार एवं अन्य परिजन, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त श्री मनीष कुमार, मधुबनी के जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा, मधुबनी जिला के पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसके पष्चात् मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार मधुबनी जिला अन्तर्गत खुटौना प्रखण्ड के दुर्गापट्टी ग्राम पहुॅचे और वहां अमर शहीद स्व0 रामफल मंडल जी की प्रतिमा का अनावरण किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, सांसद श्री रामप्रीत मंडल, सांसद श्री फैयाज अहमद, विधायक श्री भारतभूषण सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, मधुबनी के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें