- रोहिणी ने पिता को किडनी दान करने की खबरों की पुष्टि
लालू प्रसाद यादव और रोहिणी आचार्य यादव का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव है. यही वजह है कि रोहिणी आचार्य किडनी दान करने को तैयार हुई हैं. बता दें कि रोहिणी खुद भी एक डॉक्टर हैं. उन्होंने जब डॉक्टरों को अपनी इच्छा बताई तो उनका ब्लड ग्रुप उनके पिता से मैच कराया गया. दोनों का ब्लड ग्रुप समान होने के कारण डॉक्टर्स ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रोहिणी को परफ्केट कैंडिडेट माना है. किडनी डोनेट करने को लेकर रोहिणी ने कहा है कि 'मैं डेस्टिनी का बच्चा हूं और पापा को अपनी किडनी देते हुए बहुत गर्व महसूस कर रही हूं.' हालांकि, लालू यादव अपनी बेटी के किडनी डोनेट करने के फैसले के पक्ष में नहीं थे, लेकिन बाद में बेटी और परिवार के सदस्यों के दबाव के बाद लालू यादव मान गए. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 20-24 नवंबर के बीच एक बार फिर से सिंगापुर जा सकते हैं.खबरों के अनुसार, लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर के व्लर्ड लेबल के सेंटर फॉर किडनी डिजीज में होगा. ट्वीट कर रोहिणी आचार्य कहती हैं कि मां- पिता मेरे लिए भगवान हैं. मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूँ. आप सबों के शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है.मैं आप सबके प्रति दिल से आभार प्रकट करती हूँ. आप सब का विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है. मैं भावुक हो गयी हूँ. आप सबको दिल से आभार कहना चाहती हूँ.मेरा तो मानना है की ये तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूँ.पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूँ.आप सब दुआ कीजिए की सब बेहतर तरीके से हो जाये, और पापा फिर से आप सभी लोगों की आवाज़ बुलंद करे. जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी. जो मेरे सब कुछ हैं, उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूँ तो मेरा परम सौभाग्य होगा.धरती पर भगवान माँ पिता होते है इनकी पूजा सेवा हर बच्चों का फ़र्ज़ है. डॉ राजेश कुमार ने कहा कि बेटी और पिता के इस प्यार को सौ सलाम.पौरुषवादी समाज और मानसिकता को इस फैसले से नारी शक्ति की बहुत बड़ी चुनौती मिलना तय मानिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें