बिहार : दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आज हुआ समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

बिहार : दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आज हुआ समापन

Painting-compitition-bihar
पटना/मोतिहारी, 01 नवंबर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के द्वारा पूर्वी चम्पारण के बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर लौह पुरुष सादर वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह के तहत आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आज समापन हो गया । समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुंशी सिंह कॉलेज, मोतिहारी के प्राचार्य अरुण कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित दो-दिवसीय चित्र प्रदर्शन में भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से संबंधित दुर्लभ चित्रों ने दर्शकों के उपर गहरी छाप छोड़ी, साथ ही सरदार पटेल के बारे में अहम् जानकारी से अवगत हुए । उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी ने  छात्र- छात्राओं सहित नगर की आम जनता को रास्ता दिखाने का काम किया है। इस तरह के आयोजन के लिये केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय धन्यवाद के पात्र हैं। मौके पर पंकज कुमार गुप्ता, निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल  ने कहा कि बापूधाम मोतिहारी में सरदार पटेल के जीवन पर आधारित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी से यात्रियों को बहुत लाभ हुआ होगा, स्टेशन पर इस प्रकार की प्रदर्शनी लगाने के लिये सूचना एवं प्रसारण मांत्रालय, भारत सरकार का आभार व्यक्त किया । वहीँ, सशत्र सीमा बल, 71वी वाहिनी, पिपरा कोठी के सहायक निरीक्षक संदीप कुमार ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत उनके द्वारा ही संभव हुआ।चित्र प्रदर्शनी के साथ- साथ में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें सही उत्तर देने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत दल जहांगीर कव्वाल, दरभंगा के द्वारा देशभक्ति गीतों के माध्यम से माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने सभी अतिथियों व आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। चित्र प्रदर्शनी के समापन के मौके पर मौके पर ग्यास अख्तर, अर्जुन लाल, राकेश कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: