मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यालय गतिविधियों की (सोमवारी) साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला नीलाम पत्र शाखा, जिला सामान्य शाखा, जिला लोकायुक्त कोषांग, जिला विधि शाखा, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, जिला स्थापना शाखा, जिला लोक सूचना कोषांग से संबंधित मामलों की बारी बारी समीक्षा की गई। इस दौरान सभी शाखाओं की प्रमुख गतिविधियों के साथ साथ एमजेसी, सीडब्ल्यूजेसी, एलपीए, मानवाधिकार, सिपिग्राम आदि की व्यापक समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभागों के वरीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालय के कर्मचारियों का लॉगबुक पंजी का भी निरीक्षण करें तथा कार्यालय में संधारित सभी प्रकार के पंजियों का भी सूक्ष्म अवलोक कर आगामी साप्ताहिक समीक्षा बैठक में प्रतिवेदन समर्पित करें। जिलाधिकारी ने सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों को बुधवारी निरीक्षण के संबंध में संबोधित किया तथा निदेश दिया की पंचायतों के निरीक्षण के क्रम में किसी एक विद्यालय या एक आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण नहीं उक्त पंचायतों में संचालित लगभग सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ-साथ सभी योजनाओं का सूक्ष्म जाँच कर प्रतिवेदन समर्पित करें। साथ हीं निरीक्षण के क्रम में पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक एवं आवास सहायक को निदेश दिया गया कि संबंधित पंचायतों में संचालित योजनाओं के अभिलेख लेकर उपस्थित रहें। अनुपस्थित रहने के क्रम में विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारीयों को यह भी निदेश दिया गया कि वे निरीक्षण के क्रम में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत के डीएपी, युरिया (खाद) दुकान का भी औचक निरीक्षण करेंगे। ताकि किसानों को निर्धारित दर पर डीएपी, युरिया खाद उपलब्ध कराया जा सके एवं कालाबाजारी पर रोक लगाया जा। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अपर समाहर्ता, नरेश झा, नगर आयुक्त, अनिल चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, निदेशक डीआरडीए, राजेश्वर प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती, सिविल सर्जन, सुनील कुमार झा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
सोमवार, 28 नवंबर 2022
मधुबनी : जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें