नालंदा. पर्यटन विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन नालंदा के तत्वावधान में तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आयोजन 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक किया जा रहा है. आयोजन की अवधि के संदर्भ में पर्यटन विभाग द्वारा सहमति प्रदान की जा चुकी है.महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर पूर्व से तैयारी की जा रही है.जिलाधिकारी द्वारा महोत्सव से संबंधित अलग-अलग 32 प्रकार के कार्यों के लिए समितियों का गठन किया गया है. इन समितियों से संबंधित कार्यों के लिए एक वरीय पदाधिकारी, एक नोडल पदाधिकारी एवं अन्य सहयोगी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. महोत्सव का आयोजन आरआईसीसी एवं हॉकी ग्राउंड के बीच स्थित स्टेट गेस्ट हाउस के भूखंड परिसर में कराया जाएगा. महोत्सव के साथ-साथ सात दिवसीय ग्राम श्री मेला का भी आयोजन उसी परिसर में किया जाएगा.इसके साथ कृषि मेला,व्यंजन मेला का भी आयोजन होगा. इसके लिए कार्यक्रम स्थल के समतलीकरण के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजगीर को दिया गया.इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों के आमंत्रण के लिए पर्यटन विभाग के स्तर से कार्रवाई की जा रही है. इस अवसर पर सात प्रकार के खेलों की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. खेलों का आयोजन नवोदय विद्यालय के मैदान में कराया जाएगा.इसके साथ ही तांगा सज्जा, पालकी सज्जा, महिला महोत्सव, दंगल आदि का भी आयोजन किया जाएगा. सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनसे संबंधित कार्यों/तैयारियों को निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया. इस बीच ग्राम श्री मेला के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें ग्राम श्री मेला में अलग-अलग प्रशासनिक स्टॉल, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का स्टॉल, उद्योग विभाग का स्टॉल और राज्य एवं राज्य के बाहर के अनेक स्वयं सहायता समूह और हथकरघा के स्टॉल के साथ-साथ फूड पार्क भी लगेगा जिसमें राज्य के अंदर के और बिहारशरीफ के अनेक अच्छे मिठाई पकवान बनाने वाले संस्थान शामिल रहेंगे. स्वादिष्ट पकवान बनाने वाले संस्थानों को भी आमंत्रित करने का आह्वान किया गया है .ऐसा कोई प्रतिष्ठान कोई भी रुचि रखता हो तो जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में अपना आवेदन दे सकता है. इस कार्यक्रम में देश - विदेश के अनेक पर्यटकों के आने की संभावना है.इस मेले की खास बात राज्य के बाहर के अनेक हस्तशिल्प के स्टाल लगेंगे ऊनी कपड़े, कंबल , लकड़ी के सामान का ,पुस्तक मेला रहेगा.
शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

नालंदा : देश -विदेश के अनेक पर्यटकों के आने की संभावना
Tags
# बिहार
Share This
Newer Article
मधुबनी : अजयधारी सिंह जिला आईरा अध्यक्ष निर्वाचित
Older Article
नालंदा : अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध विशेष रुप से कार्रवाई
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025पटना : महिला सशक्तिकरण की नई पहल: नवाचार और कौशल विकास से आत्मनिर्भरता की ओर
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें