- चित्र प्रदर्शनी देखने लोगों का उमड़ी भारी भीड़
पटना/ सहरसा/ 11 नवम्बर, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा द्वारा महाकार्तिक मेला परिसर, बैजनाथपुर, सहरसा में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर आयोजित चार दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आज दूसरा दिन चित्र प्रदर्शनी देखने के लिए दिन भर लोगों का तांता लगा रहा।मेला घूमने आए भारी संख्या में लोग चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते नजर आए और भारत सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी हासिल किए। जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं सही जवाब देने वालों को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया।आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो में पंजीकृत लोक कला मंच द्वारा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसका उपस्थित लोगों ने भरपूर आनन्द उठाया।इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार सहायक मिहिर कुमार झा ने उपस्थित लोगों से 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर आयोजित चित्र प्रदर्शनी देखने का आग्रह किया एवं चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त करने की अपील भी की।कार्यक्रम के दौरान बैजनाथपुर के सरपंच श्री अरुण यादव, समाजसेवी उमेश प्रसाद यादव, कमलेश्वरी प्रसाद यादव, देवेन्द्र नारायण यादव के अलावा मेला आयोजन कमीटी के गणमान्य लोग उपस्थित थे। 13 तारीख तक चलने वाली इस चित्र प्रदर्शनी का कल यानी 10 नवंबर 2022 को विधिवत उद्घाटन सहरसा के विधान परिषद सदस्य (एम एल सी) अजय कुमार सिंह, सहरसा के भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह एवं अन्य गणमान्य लोगों द्वारा किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें