मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गंगा विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नदियों के प्रति जिले के लोगों में गहरी आस्था है। जिले में कई स्थानों पर कार्तिक पूर्णिमा के मेले का आयोजन हो रहा है, जो आमजनों का नदियों से जुड़ाव को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने कहा कि नदियों को साफ स्वच्छ रखने का संकल्प हमें प्रदूषण मुक्त समाज के निर्माण की अवधारणा को सफलीभूत करने में पर्याप्त सहायता प्रदान करता है। अतः हम सभी को नदियों को प्रदूषणमुक्त रखने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने धौंस नदी के प्रदूषण की खबरों पर संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इस संबंध में जांच प्रतिवेदन उपस्थापित किया जाए। उन्होंने जिले की नदियों में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला खनिज विकास पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि अवैध खनन के आरोप में कुल 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिनमें से 1 व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई है। जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी नगर निकायों में कूड़े के समुचित प्रबंधन पर भी बल दिया गया और निर्देश दिया गया कि सूखे और गीले कचड़ों के समुचित निस्तारण के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएं। उक्त बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, आरती कुमारी, जिला खनिज विकास पदाधिकारी प्रिया दीपिका, सिटी मैनेजर, नगर निगम, मधुबनी, राजमणि गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मंगलवार, 8 नवंबर 2022
मधुबनी : गंगा विकास समिति की बैठक आयोजित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें