"हमारा संविधान- हमारा अभिमान" पुरस्कार समारोह का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 नवंबर 2022

"हमारा संविधान- हमारा अभिमान" पुरस्कार समारोह का आयोजन

Constirution-award
नई दिल्ली। सामाजिक संस्था 'यूनाइटेड फेडरेशन ऑफ सोशल रिफार्मर्स' द्वारा कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया रफी मार्ग ने आज 26/11मुंबई आतंकी हमले मे शहीद हुए वीर सपूतों की याद में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया सभा में 2 मिनट का मोन रख  शहीद हुए वीर सपूतों के साथ उन 164 बेकसूर लोगों को भी याद किया जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गवाई न्यायधीश अनिल यादव, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एम. ए. खान ने शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए पूर्व जिला न्यायाधीश पिंकी महाजन ने कहा की हम सभी को जागरुक होना चाहिए और आतंकवाद के खिलाफ पुलिस और फोर्स का साथ देना चहिए यूनाइटेड फेडरेशन ऑफ सोशल रिफार्मर्स द्वारा मानव एकता की श्रंखला बना कर ये संकल्प लिया श्रंखला में जन जन को जोड़ कर आतंकवाद के विरुद्ध पुलिस और फोर्स के साथ खड़े रहेंगे लोगो को जागरूक करना फेडरेशन की प्राथमिकता रहेगी यूनाइटेड फेडरेशन ऑफ सोशल रिफॉरमर्स के फाउंडर प्रेसिडेंट मोहसिन खान ने सभा में आए गणमान्य जनों को "हमारा संविधान- हमारा अभिमान" पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सभा में मंंच का संचालन डा. भारत झा ने किया जिसमे दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ धर्मपाल भारद्वाज, राजीव जौली खोसला, ज्ञानेन्द्र रावत, पूर्णिमा आनंद एडवोकेट एम.ए खान, रणबीर सिंह लैैशराम, अनूप चावला,पत्रकार हर्ष कुमार,रसिका लायल अमित बर्मा गजेंद्र पवार जसविंदर कौर माही, अरूण कौशल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: