- जन सुराज पदयात्रा के 37वें दिन पश्चिम चंपारण के बैरिया प्रखंड में प्रशांत किशोर का जन संपर्क
जनता ने बटन दबाकर जिसे नेता बनाया है, वो जनता से बचने के लिए सुरक्षा लेकर चलते हैं
जन सुराज पदयात्रा के दौरान पश्चिमी चंपारण के पतजीरवा पंचायत स्थित माता मंदिर प्रांगण में प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "जिसको आपने बटन दबाकर राजा बनाया है, वो रात में आना तो छोड़ दीजिए अब दिन में भी जनता से भेंट करने के लिए नहीं आते हैं, और जब आते हैं तो हेलीकॉप्टर से ही आते हैं। इतना बड़ा मंच लगा होता है कि आम जनता से तो भेंट हो ही नहीं पाती। उन्होंगे आगे कहा कि जिस जानता ने बटन दबाकर उन्हें नेता बनाया है उनके ही पैसे पर सुरक्षा के नाम पर आम जनता को पुलिसकर्मी डंडा मारते हुए ढिंढोरा पीटते हुए आते हैं कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक जी आए हुए हैं। जिस आम जनता ने वोट दिया है उसकी तो नेता से भेंट होती ही नहीं है। जब नेता आप लोगों से मिलेंगे ही नहीं, तबतक कैसे वो आपके कष्ट और समस्याओं को जान पाएंगे और उसका समाधान कर पाएंगे। पदयात्रा में हम पिछले 37 दिनों से निरंतर पैदल चल रहें हैं, सुरक्षा के नाम पर मेरे पास न कोई सिपाही है और ही न मुझे किसी ने मारा न ही कोई नुकसान पहुंचाया है। पदयात्रा पर निकले हैं ताकि लोगों की समस्या कुछ समझ कर, उसके निराकरण के लिए उस पर काम कर सकें।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें