पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 38 वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर और पूर्व गृह व रक्षा मंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ समीर कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ समीर कुमार सिंह ने कहा कि देश की आजादी को सरदार पटेल और इंदिरा गांधी ने सुदृढ़ किया। भारत को एकीकृत करने और देश पर आसन्न संकटों को दूर करने के लिए इन महान विभूतियों ने हमेशा देश के प्रत्येक नागरिकों के दिलों में स्थान बनाएं रखेंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, श्याम सुंदर सिंह धीरज, विधायक प्रेमचन्द्र मिश्रा, प्रतिमा कुमारी दास, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधायक लाल बाबू लाल, विनय वर्मा, गजानन्द शाही, प्रवीण सिंह कुशवाहा, अम्बुज किशोर झा, लव सिन्हा, अरविन्द लाल रजक, शशि रंजन, अजय कुमार चौधरी, संजय कुमार पाण्डेय, प्रदुम्न यादव, मृणाल अनामय, उदय शंकर पटेल, सुनील कुमार सिंह, शशिकांत तिवारी, गुरूदयाल सिंह, रीता सिंह, निरंजन कुमार, वसी अखतर, अरफराज साहिल, सुदय शर्मा, डा0 जय प्रकाश दास, पवन कुमार केसरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें.
मंगलवार, 1 नवंबर 2022
बिहार : स्व. इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को कांग्रेस ने किया याद
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें