- 11 दिसंबर 2022 को सीतामढ़ी जिला स्थापना दिवस का होगा आयोजन’
- पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिला स्थापना दिवस’
सीतामढ़ी. जिले में स्थापना दिवस का आयोजन 11 दिसंबर को पूरे धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ होगा.इस संबंध में समाहरणालय के विमर्श सभा कक्ष में जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में एक बैठक की गई.बैठक में स्थापना दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर विचार विमर्श करने के साथ संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया. स्थापना दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके इस बाबत जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. प्रत्येक समितियों द्वारा प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी गई है. आयोजन समिति, प्रचार प्रसार समिति, स्वागत समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति तथा अन्य समितियों का गठन किया गया है. सभी विभागों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी दी गई है. स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय को नीली रोशनी व रंग-बिरंगी झालरों से सजाने का भी निर्देश दिया गया है. विगत वर्षों के भांति पूरे उत्साह के साथ जिला स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा. प्रभात फेरी से स्थापना दिवस का आगाज होगा.वही विकासात्मक प्रदर्शनी स्टॉल, खेल प्रतियोगिताएं ,मुशायरे का आयोजन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी.स्थानीय कलाकारों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी.इसके अतिरिक्त अन्य आकर्षक कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी भी की जा रही है. उप विकास आयुक्त द्वारा सभी समितियों के द्वारा किए जा रहे कार्यों का अनुश्रवण करने के साथ-साथ मार्गदर्शन भी दिया जाएगा. बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व मनीष कुमार , अपर समाहर्ता विभागीय जांच, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता प्रशांत कुमार, रंजना भारती और इति चतुर्वेदी के साथ डीपीओ आईसीडीएस ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक,नजारत उप समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें