- विकास झा - सौराठ निवासी नीलाम्बर झा व शुशीला देवी का पोता , अशोक झा व अंजना झा का बेटा है।
- विकास झा पिछले दो सत्र में बिहार टीम से खेलते हुए 68 विकेट ले चुका है।
मधुबनी, बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर 25 एक दिवसीय बिहार टीम में मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तेज गेंदबाज विकास झा का चयन हुआ है। जो मधुबनी जिला के लिए गौरव की बात है। राज्य स्तरीय अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि विकास झा पिछले दो सत्र 18 - 19 और 19 - 20 में बिहार टीम के तरफ से गेंदबाजी करते हुए 68 विकेट ले चुका है। सिक्किम के विरुद्ध एक मैच मे दोनों पारी मिलाकर 9 विकेट, मणिपुर के विरुद्ध दोनों पारी मिलाकर 8 विकेट और पांडिचेरी के विरुद्ध दोनों पारी मिलाकर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। विकास झा अब तक सिक्किम, मणिपुर, पांडिचेरी, उत्तराखंड, चंडीगढ़, मेघालय, मिजोरम के विरुद्ध गेंदबाजी करते हुए 68 विकेट ले चुका है। चेयमैन ओंकार नाथ झा व संयोजक कालीचरण ने बताया कि तेज गेंदबाज विकास झा का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर 25 एक दिवसीय मैच के लिए हुआ है जिसका मैच जयपुर में 25 नवम्बर को बिहार वनाम सौराष्ट्र एवं 27 नवम्बर को बिहार वनाम हैदराबाद के बीच होगा। ओंकार नाथ झा व कालीचरण ने बताया कि तेज गेंदबाज विकास झा सौराठ निवासी नीलाम्बर झा व शुशीला देवी का पोता और अशोक झा व अंजना झा का बेटा है।बिहार का सबसे तेज गेंदबाज है। विकास झा का बिहार अंडर 25 एक दिवसीय बिहार टीम में चयन होने पर मधुबनी शहर सहित समस्त जिला के खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त हो गया है। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए चन्देश्वर मिश्र, पवन झा, संजीब झा, अनिल दत्ता, ओंकार नाथ झा, कालीचरण, मुखिया अजय झा,मिहिर झा , अमर कुमार, अर्जुन सिंह , संजीब सिंह , आलोक तिवारी, मुराद खान,राहुल मेहता, अनिल कुमार सोनू, राजेश कुमार, दिलीप सिंह, श्रवण झा, अरुण यादव, अमित रंजन, प्रफुल्ल कर्ण, बिनोद दत्ता, सर्वेश मिश्र, सुनील कुमार ठाकुर, शिव कुमार, राकेश कुमार गुड्डू, जितेंद्र किशोर, जतन यादव, नवीन कारक, गौरव कुमार पम्मी, मुहम्मद कादिर, दिलनवाज अल्लन, मुहम्मद मोफिल, संतोष झा सहित अन्य खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं और बधाई दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें