नई दिल्ली। मोती नगर विधानसभा की कर्म पुरा वार्ड - 89 में आम आदमी पार्टी नए चेहरे को मौका दे सकती है। क्योंकि पिछला निगम चुनाव हार चुकी आम आदमी पार्टी के दंपति चेहरों और कांग्रेस की टिकट पर दो बार सत्ता की मलाई खाने वाले पूर्व कांग्रेसी रहे और अब आम आदमी पार्टी का दामन थाम चुके नेताओं के बीच पोस्टर युद्ध छिड़ा हुआ है। इस वार्ड - 89 कर्मपुरा में दोनों राजनीतिक मलाई चखने को उत्सुक दंपतियों में आरोप - प्रत्यारोप के बीच इस बात के लिए भी घमासान मचा है की एक मुख्यमंत्री प्रतिनिधि है तो दूसरा कांग्रेस का पूर्व निगम पार्षद जिनकी पत्नी भी कांग्रेस की निगम पार्षद इसी करम पुरा वार्ड एन - 99 तत्कालीन से रही हैं और एक पिछले चुनाव में यहाँ आप चौथे स्थान पर रही थी। अब नए परिसीमन के बाद यह सीट पुरुष (सामान्य) हो गयी है। यह दोनों दंपति चेहरे आज राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते आम आदमी पार्टी की नाव में सवार होकर इस बार सत्ता सुख भोगना चाहते हैं। लेकिन इन सबसे बीच आप आदमी पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी नए चेहरे को टिकट देकर भाजपा के नए चेहरे की कवायद को टक्कर देने की रणनीति बना रही है। विधायकों से से नए - पुराने चेहरों के नाम मांगे गए हैं। दिल्ली के सांसद भी इसमें अपना खास वजूद रख रहे हैं। निगम चुनाव प्रमुख की बनाई कमेटियां और जिला प्रभारी भी अपना काम कर रहे हैं लेकिन एक बात सूत्र ने खुलासा करते हुए कहा की, कई सीट ऐसी हैं जहाँ पांच करोड़ की ऑफर तक दी जा रही है लेकिन हम इस बात की कतई पुष्टि नहीं कर सकते हैं। उधर, मोतीनगर विधानसभा की कर्मपुरा वार्ड - 89 में आम आदमी पार्टी नए चेहरे ओ बी सी कमीशन में नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के संयोजक और युवा आप नेता कमल किशोर बनकर उभरे हैं जो वर्तंमान में रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन छन्ना मल पार्क के महासचिव,माई राइट्स एन जी ओ के महामंत्री और अखिल भारतीय विश्वकर्मा समाज के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और यह करमपुरा वार्ड में पिछड़ा वर्ग के वोटर की संख्या सबसे अधिक है ऐसे में आम आदमी पार्टी कमल किशोर को अपना उम्मीदवार बना सकती है। इनका पक्ष इसलिए भी मजबूत माना जा सकता है कि इस वार्ड में पिछड़ा वर्ग के मतदाता सबसे अधिक हैं। बहराल और कई चेहरे भी लिस्ट में हैं लेकिन वह क्षेत्र में कहीं सक्रिय नज़र नहीं आते केवल सोशल मीडिया और फ़र्ज़ी यु टीयूब चैनलों के सहारे टिकट पाना चाहते हैं। अब देखना होगा की पिछली पार चौथे स्थान पर रही आम आदमी पार्टी उम्मीदवार के पतिदेव, कांग्रेस से आम में शामिल हुए नेताओं के बीच ही आम आदमी पार्टी अपने नए चेहरे से भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले कर्मपुरा को कैसे जीत पाती है।
गुरुवार, 10 नवंबर 2022
मोती नगर के कर्मपुरा वार्ड - 89 में आम आदमी पार्टी चेहरा बदल सकती है
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें