बिहार : पटना में नाले में गिरने से 4 साल के बच्चे की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 नवंबर 2022

बिहार : पटना में नाले में गिरने से 4 साल के बच्चे की मौत

  •  गुस्साए लोगों ने सड़क पर की आगजनी

Child-died-patna
पटना. राजधानी पटना में है राजीव नगर.यह पटना नगर निगम के वार्ड नं.01 में पड़ता है. राजीव नगर मोहल्ले में खेलने के दौरान खुले नाले में गिरने से बच्चे की मौत हो गई.यहां के  आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर दीघा सड़क को जाम कर बवाल काटा. मौके पर लोग नारेबाजी करते हुए आरोपित पटना नगर निगम के ठेकेदार को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. मृतक बच्चे की पहचान राजीव नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी ऑटो चालक के 4 वर्षीय बेटे आयुष के रूप में हुई है. बच्चे की मौत से आक्रोशित से स्थानीय लोगों आगजनी करते हुए जमकर उत्पात मचाया. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर राजीव नगर थाना समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश किये. लेकिन उग्र लोग वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर डटे रहे.  जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे आयुष खेल रहा था. इसी दौरान खेलते-खेलते वह घर के बगल वाले खुले नाले में गिर गया. जिसके बाद परिजनों ने नाला में घुसकर आयुष काे बाहर निकाला और इलाज के लिए उसे पास के अस्पताल में ले गए. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार राजीव नगर रोड नंबर-23 निवासी विक्की कुमार का चार साल का बेटा आयुष दो अन्य बच्चों के साथ सड़क किनारे खेल रहा था.इसी दौरान उसकी नजर नहीं पड़ी और खेलने के क्रम में वह खुले नाले के अंदर गिर गया. घटना के बाद दो अन्य बच्चों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया.शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने बच्चे को निकालने का प्रयास किया.काफी मशक्कत करने के बाद बच्चे को नाले से निकाला गया पर उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. दीघा रोड जाम करने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलने पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों का कहना है कि आसपास के इलाके में कई स्थानों पर नाले खुले हैं.ऐसी घटनानाएं रोज होती हैं. कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद नाले नहीं बंद किए जा रहे हैं.इधर, घटना के बाद बच्चे के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पटना में नाले में गिरने से 4 साल के बच्चे की मौत, गुस्साए लोगों ने सड़क पर की आगजनी की.

कोई टिप्पणी नहीं: