बिहार : पटना पुस्तक मेले में जाली 'रेत समाधि' बेचते दो विक्रेता गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 नवंबर 2022

बिहार : पटना पुस्तक मेले में जाली 'रेत समाधि' बेचते दो विक्रेता गिरफ्तार

Geetanjali-book-ret-samadhi-duplicate-bihar
पटना,19 नवंबर 2022.बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को दो पुस्तक विक्रेता मशहूर कथाकार गीतांजलि श्री के बहुचर्चित उपन्यास 'रेत समाधि' की जाली प्रतियां बेचते हुए गिरफ्तार किए गए. दोनों विक्रेताओं को स्थानीय यहां के गांधी मैदान में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेले से गिरफ्तार किया. स्थानीय पुलिस ने यह कार्रवाई राजकमल प्रकाशन समूह के स्थानीय शाखा कार्यालय के प्रबंधक वेद प्रकाश की शिकायत पर की.  'रेत समाधि' अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से सम्मानित उपन्यास है. राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित यह उपन्यास हिंदी सहित किसी भी भारतीय भाषा की पहली कृति है जिस ने यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान हासिल किया है। राजकमल प्रकाशन समूह के स्थानीय शाखा कार्यालय के प्रबंधक वेद प्रकाश ने बताया कि राजधानी के गांधी मैदान में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेले में 'रेत समाधि' की जाली प्रतियों के बिकने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस के पास शिकायत की थी. जिसके बाद शनिवार को गांधी मैदान पुलिस थाना के दो अधिकारियों, थाना प्रभारी कुंती कुमारी और उप निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय पुस्तक मेले से एंजेल बुक हाउस, रायपुर (छत्तीसगढ )  और आर्यन बुक, दिल्ली के स्टाल संचालकों को गिरफ्तार किया गया. मौके पर एंजेल बुक हाउस के संचालक प्रकाश मंडल के पास से रेत समाधि की नौ जाली प्रतियां भी बरामद की गयीं. जबकि आर्यन बुक के स्टाल संचालक के पास से रेत समाधि की बारह जाली प्रतियां पुलिस ने बरामद कीं. आर्यन बुक, के स्टाल संचालक का नाम तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका. पुलिस दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं: