बिहार : नये भवन का इंतजार कर रहा है प्‍लस टू हाई स्कूल तेंदुआ हरकेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 नवंबर 2022

बिहार : नये भवन का इंतजार कर रहा है प्‍लस टू हाई स्कूल तेंदुआ हरकेश

  • सरकारी स्‍कूलों की स्‍थापना की पृष्‍ठभूमि का होना चाहिए अध्‍ययन  

Bihar-school-building
औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड में स्‍थापित है राजकीयकृत उच्‍च विद्यालय, तेंदुआ हरकेश। यह स्‍कूल अब प्‍लस टू हाईस्‍कूल हो गया है। पिछले दिनों इस स्‍कूल में जाने मौका मिला। खपड़ैल भवन की जगह नये पक्‍के भवन बन गये हैं। लेकिन पुराना भवन जर्जर हो गया है। इस भवन की जगह पर भी पक्‍के भवन बनाने की आवश्‍यकता है। स्‍कूल के प्रधानाध्‍यपक विकास कुमार कहते हैं कि एक हजार से ज्‍यादा छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। भवन के अभाव में पठन-पाठन बाधित होता है। विद्यालय के पास जगह-जमीन भी है। खाली जगह में नये भवन का निर्माण हो जाये तो पढ़ाई को नियमित और सुचारू करने में सहूलियत होगी। इस दौरान स्‍कूल के शिक्षकों के साथ बैठकर इस इलाके में शिक्षा के विकास में स्‍कूल के योगदान पर चर्चा भी हुई। इस स्‍कूल में ओबरा और बारुण प्रखंड के विभिन्‍न गावों से छात्र पढ़ने आते हैं। इस स्‍कूल के कारण ही समाज के वंचित वर्गों के लिए भी शिक्षा सुलभ हो पायी थी। इस स्‍कूल ने इस इलाके में शिक्षा की ज्‍योति जलाने में बड़ी भूमिका निभायी है। शिक्षकों के साथ बैठक में इस बात पर भी जरूरत महसूस हुई कि आजादी के बाद खुले स्‍कूलों के इतिहास पर भी काम किया जाना चाहिए और उन स्‍कूलों की स्‍थापना की पृष्‍ठभूमि की जानकारी हासिल की जानी चाहिए। आजादी के बाद पूरे प्रदेश में स्‍कूल खोलने की होड़ लग गयी थी। स्‍कूल के लिए लोग जमीन दान में दे रहे थे। स्‍कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति हो रही थी और पढ़ने की भूख भी बढ़ती जा रही थी। यह सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। आज सरकारी स्‍कूलों को उपेक्षा की दृष्टि देखा जा रहा है, लेकिन उन स्‍कूल में पहुंचकर समझ में आता है कि शिक्षा को सर्वसुलभ बनाने का यज्ञ सरकारी स्‍कूल ही कर रहे हैं। स्‍कूलों में पहुंचने वाली छात्र-छात्राओं की संख्‍या काफी उतसाहजनक लगती है। यह शिक्षा के लिए शुभ संकेत है।






--- वीरेंद्र यादव न्‍यूज -----

कोई टिप्पणी नहीं: