पटना: पटना वीमेंस कॉलेज में शनिवार को ‘विरासत : कॉलेज दिवस 2022’, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद कॉलेज अन्थेम् हुआ। इसके बाद प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को अध्यात्म के सार में डुबो दिया। छात्राओं के एक समूह द्वारा एक मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या डॉ. सिस्टर एम रश्मी ए.सी. ने मिस पी.डबल्यू.सी. प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि “पटना वीमेंस कॉलेज उत्कृष्टता संस्कृति, अनुशासन और सशक्तीकरण का प्रतीक है।” इसके बाद, बहुप्रतीक्षित मिस पीडब्ल्यूसी प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में तीन राउंड हुए। प्रतियोगियों ने पहले राउंड में रैम्प वॉक किया, राउंड टू एक रिटेन राउंड था जहां चयन किए गये 10 प्रतिभागियों को अपने लेखन कौशल को चित्रित करना था। फाइनल राउंड ऑन द स्पॉट क्वेश्चन राउंड था, जहां ज्यूरी मेंबर्स ने दुनिया भर में चल रही चीजों, तकनीक और नैतिक मूल्यों पर प्रासंगिक सवाल पूछे। इस प्रतियोगिता में बीबीए की परिधि सिन्हा को प्रथम, समाजशास्त्र विभाग की आएशा रज़ा को द्वितीय तथा वनस्पतिविज्ञान विभाग की शांभवी कश्यप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मिस पीडब्ल्यूसी प्रतियोगिता 2022 के जूरी सदस्यों में प्रो. शेफाली रॉय, डॉयरेक्टर, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पटना विश्वविद्यालय, पटना, डॉ. शैलजा सिन्हा, विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभाग, राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना एवं नेशनल, इंटरनेशनल कॉलेबोरेशन एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज, पटना विमेंस कॉलेज के डीन आलोक जॉन शामिल थे। छात्राओं के एक समूह द्वारा एक आकर्षक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया, अन्य प्रदर्शनों में एक नाटक एवं एकल गीत भी शामिल था। सम्पूर्ण कार्यक्रम का नेत्तृत्व सान्स्कृतिक सन्योजिका डॉक्टर सिस्टर सेलिन क्रास्टा ए.सी., विभागाध्यक्षा, इतिहास विभाग, समीक्षा सिन्हा, सहायक प्रोफेसर, समाजशास्त्र विभाग, एवं ईनाक्षी डे बिसवास, समन्वयक, प्रदर्शन कला ने किया । कार्यक्रम का संचालन तनिष्का व मरियम ने किया। निष्ठा वत्स, वाइस प्रिमियर , पटना वीमेंस कॉलेज , द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
शनिवार, 12 नवंबर 2022
Home
बिहार
बिहार : मिस पटना विमेंस कालेज प्रतियोगिता में परिधि प्रथम, आएशा दूसरे व शांभवी तीसरे स्थान पर
बिहार : मिस पटना विमेंस कालेज प्रतियोगिता में परिधि प्रथम, आएशा दूसरे व शांभवी तीसरे स्थान पर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें