बिहार : 13 तारीख को ग्रोटो चकाचक हो जाएगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 नवंबर 2022

बिहार : 13 तारीख को ग्रोटो चकाचक हो जाएगा

Christian-comunity-journy
चुहड़ी. इन दिनों ईसाई समुदाय यूख्रीस्तीय यात्रा की तैयारी को लेकर व्यस्त हैं.कहा जाता है कि यूख्रीस्तीय यात्रा की शुरूआत फ्रांस से की गयी है.इसे फ्रांस के कुछ पुरोहितों ने मिलकर 1888 में प्रारंभ किया था.इसके आलोक में 134 सालों से यूख्रीस्तीय यात्रा जारी है.इसको आगे बढ़ाते हुए 06 नवंबर को बेतिया में यूख्रीस्तीय यात्रा निकाली गयी.अब चुहड़ी पल्ली, बेतिया धर्मप्रांत में 13 नवंबर को यात्रा को लेकर तैयारी चरम पर है. बताया जाता है कि चनपटिया जिला परिषद 31 की विजयी जिला पार्षद आरजू परवीन हैं.उनके चुनाव के समय में पटना और बेतिया के सामाजिक कार्यकर्ता चुहड़ी पल्ली के गांव में जाकर जनसर्म्पक अभियान चलाया था.उस दौरान यहां के लोगों का कहना था कि यहां पर अल्प शक्ति के ट्रांसफार्मर लगा है.उसे उच्च शक्ति वाला ट्रांसफार्मर लगाने पर बल दिया था.इसके साथ ही ‘माता मरियम के ग्रोटो‘के सामने सौंदर्यीकरण का कार्य करने को कहा गया.  यहां के लोगों के बल पर चनपटिया जिला परिषद 31 से जिला पार्षद आरजू परवीन विजयी हो सकी.अपना फर्ज निभाते हुए जिला परिषद आरजू परवीन ने ‘माता मरियम के ग्रोटो‘के सामने सौंदर्यीकरण का कार्य करने के लिए राशि आवंटित की जा रही है.यहां होने वाले कार्यों का निरीक्षण करने जिला पार्षद के पति सह पार्षद प्रतिनिधि नसीम अहमद गये.उन्होंने कहा कि यहां पर मिट्टी भराई और पेपर ब्लॉक का कार्य होने वाला है.जो 11 नवंबर तक कर दिया जाएगा.निरीक्षण क्रम में राजन क्लेमेंट साह और रवि माइकल भी साथ थे. यहां के लोगों ने बताया कि सर्वविदित है कि 13 नवंबर को चुहड़ी पल्ली में यूख्रीस्तीय यात्रा है. जिसके लिए तैयारी करीब 2 दिन पहले से की जाती है.यहां पर मिट्टी भराई और पेपर ब्लॉक लगाने का कार्य किया जा रहा है. जो 11 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.यात्रा के दिन 13 तारीख को ग्रोटो चकाचक हो जाएगा.इस यात्रा में शामिल होने बहुत जगहों से लोग आते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: