मधुबनी : जिला स्तरीय युवा उत्सव 2022 का परिणाम घोषित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 नवंबर 2022

मधुबनी : जिला स्तरीय युवा उत्सव 2022 का परिणाम घोषित

Madhubani-youth-festival-result-announce
मधुबनी, जिला स्तरीय युवा उत्सव के सभी विजेताओं को जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि आगे आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भी वे जिले का नाम रौशन करेंगे। बताते चलें कि मूर्तिकला में प्रथम स्थान पर रामकुमार पंडित, द्वितीय स्थान पर अभिषेक कुमार झा एवं तृतीय स्थान पर कृष्ण कुमार पंडित रहे। सिकी कला में मुरारी कुमार ठाकुर ने बाजी मारी। मधुबनी चित्रकारी में अंजली कुमारी प्रथम, जुली कुमारी द्वितीय तथा मनोज कुमार झा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय वादन में आशुतोष मिश्रा प्रथम, शिवम कुमार ठाकुर द्वितीय और नंदन कुमार सिंह तृतीय स्थान पर रहे। सुगम संगीत की विधा में नीतीश कुमार प्रथम, पूजा कुमारी द्वितीय और मुरारी कुमार तृतीय स्थान पर काबिज हुए। हारमोनियम वादन ने प्रथम स्थान अभिषेक ठाकुर ने और द्वितीय स्थान प्रेरणा कुमारी ने हासिल किया। वक्त्रिता में शारदा झा ने प्रथम स्थान, मुकुंद लाल बिहारी ने द्वितीय और राकेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकगाथा की श्रेणी में प्रेरणा एवं साथी अव्वल रहे, वहीं ओम कुमार सिन्हा द्वितीय स्थान पर रहे। लोकनृत्य (समूह) में कुमारी पूजा एवं साथी प्रथम, रूपम कुमारी एवं साथी द्वितीय और अनीशा कुमारी एवं साथी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शास्त्रीय गायन (एकल) में नंदनी प्रथम, चांदनी द्वितीय और अजय कुमार तृतीय स्थान पर रहे। फोटोग्राफी विधा में ऋषिकेश कुमार प्रथम, रोहित कुमार द्वितीय और अरविंद कुमार तृतीय स्थान पर काबिज हुए। लोकगीत (एकल) में रूपांजली प्रथम, नीतीश कुमार द्वितीय और कुमारी पूजा तृतीय स्थान पर रहे। लोकनृत्य (समूह) में साक्षी एवं साथी प्रथम, आयुषी एवं साथी द्वितीय और सैनी सोनाबल एवं साथी तृतीय स्थान पर रहे। एकांकी नाटक में रंजीत कुमार राय एवं ग्रुप ने प्रथम और मिथिलेश कुमार एवं ग्रुप ने द्वितीय स्थान हासिल किया। पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा साहब रसूल ने कहा कि जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में यह पूरा आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न कर लिया गया है। उन्होंने जिला स्तरीय युवा उत्सव के सफल आयोजन में सहयोग करने वाले निर्वाचक मंडल के सभी सदस्यों और सामान्य शाखा और मिथिला चित्रकला संस्थान के सभी कर्मियों का आभार व्यक्त किया और मंच संचालक की भूरी भूरी सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं: