मधुबनी : जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के कालिकापुर गाँव में रविवार को दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प मे लक्ष्मी दास की मौत मौत हो गई एवं सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना का कारण आपसी विवाद एवं पुरानी दुश्मनी बताया जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की सुबह 10:30 बजे कालिकापुर वार्ड नं-1 ठाकुर टोला मे जातीय विवाद को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में ही किसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गया, जिसमें लक्ष्मी दास के शरीर पर छुड़ा से कई वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद दोनों तरफ से सात व्यक्ति जख्मी हो गया। जख्मी में मृतक पक्ष के देवेंद्र दास एवं शिव कुमार दास तथा दूसरे पक्ष से मदन दास, रमेश दास, राम ध्यान दास, सज्जन दास एवं पवन दास शामिल है। सभी जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी कलुआही लाया गया, जिसमें मृतक लक्ष्मीदास भी था। लक्ष्मी दास को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया एवं सभी जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया, जिसमें गंभीर रूप से जख्मी देवेंद्र दास को डीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने दल बल के साथ एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचा, इसमें चार जख्मी को एंबुलेंस से एवं दो जख्मी को अपने पुलिस की गाड़ी से इलाज के लिए पीएचसी कलुआही लाया। थानाध्यक्ष ने बताया प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
रविवार, 20 नवंबर 2022

मधुबनी : हिंसक झड़प में एक की मौत, सात जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें