मधुबनी, नगरपालिका निर्वाचन 2022 के तहत स्वच्छ,निष्पक्ष एवम भयमुक्त वातावरण में मतदान को लेकर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष शुरू। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 घंटा कर रहा है कार्य जिला नियंत्रण कक्ष में 16 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त जिला नियंत्रण कक्ष में किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल,वज्रवाहन,अग्निशमन दस्ता, चिकित्सकीय दल के साथ एम्बुलेंस की तैनाती की गई है। नियंत्रण कक्ष मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर रखेगा नजर-----जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06276-224425 एवं 06276-222225 पर दे सकते है सूचना। नगर निकाय निर्वाचन क्षेत्र के कई स्थानों पर चेक पोस्ट /बॉर्डर सीलिंग पॉइंट किया गया स्थापित। आने-जाने वाले वाहनों की सघन रुप से की जा रही है जांच,साथ ही कई वाहन भी जप्त किये गए है। जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार ने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण स्वच्छ एवम भयमुक्त मतदान को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए है।उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है,जिला साइबर सेल एवम सूचना जनसम्पर्क की सोशल मीडिया टीम सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है। एक-एक बूथ पर प्रशासन की पैनी नजर है। सीमांचल क्षेत्रो में भी विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है। नगर निकाय निर्वाचन के सभी 107 मतदान केंद्रों पर 200 मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू।
शनिवार, 17 दिसंबर 2022
मधुबनी : शांतिपूर्ण स्वच्छ एवम भयमुक्त वातावरण में होगा मतदान।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें