सुपौल (सहरसा) - अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ईंजीनीयर शिशिर कुमार झा के नेतृत्व मे 29 नवंबर 22 मंगलवार को मीना कृष्णा होटल, स्टेशन रोड सुपौल मे मिथिला राज्य लेल 700 किमी पदयात्रा वास्ते मिथिला मैथिली अभियानी की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जन अधिकार पार्टी के सुपौल जिला अध्यक्ष श्री नन्द कुमार चौधरी ने की. पदयात्रा को सफल बनाने हेतु संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० बैद्यनाथ चौधरी बैजू एवं अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रो० अमरेन्द्र कुमार झा ने बैठक के लिये शुभकामनाएँ भेजी. बैठक में दरभंगा से आये प्रो० प्रकाश चन्द्र झा ने मिथिला राज्य को मिथिला के सर्वांगीण विकास का एकमात्र समाधान बताया. सभा में मिथिला मैथिली अभियानी, समाजसेवी, वकील, साहित्यकार, ईंजीनीयर ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. सबों ने पृथक मिथिला राज्य को आवश्यक बताया. मुख्य रूप से पृथक मिथिला राज्य, मिथिला का सर्वांगीण विकास, मैथिली में प्राथमिक शिक्षा, विद्यालय से महाविद्यालय तक मैथिली शिक्षकों की बहाली, कोशी- कमला- बाग्मती पर हाईडैम, हाईकोर्ट बेंच की स्थापना, छात्र- नौजवान- किसान- मजदूर की समस्या, बेरोजगारी एवं पलायन पर रोक, मैथिली दूरदर्शन की स्थापना, आईआईटी- आईआईएम- एम्स- आईटी पार्क के मुद्दों पर चर्चा हुई. अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री चौधरी ने पङाव के रात्रि विश्राम का सहरसा- सुपौल का खाका पेश किया. प्रतिनिधि द्वारा 8 पङाव में 4 पङाव के रात्रि विश्राम के ठहरने और भोजन के प्रबंध का आश्वासन दिया. सभा में योगशिक्षक अशोक झा, व्यवसायी रतन शर्मा, एडवोकेट अतुल कुमार, ईंजीनीयर दिव्यांशु कुमार, शैलेन्द्र सिंह, ललित जी, शरद कुमार झा प्रमुख थे.
गुरुवार, 1 दिसंबर 2022
सहरसा : मिथिला राज्य के लिये विशाल पदयात्रा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें