बिहार : एक बार धूल हट जाए तो विकसित बिहार दिखने लगेगा : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

बिहार : एक बार धूल हट जाए तो विकसित बिहार दिखने लगेगा : प्रशांत किशोर

Prashant-kishore-jan-suraj
ढाका, पूर्वी चंपारण। जन सुराज पदयात्रा के 72वें दिन प्रशांत किशोर ने पूर्वी चंपारण के ढाका प्रखंड में समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मुलाकात की। इसी क्रम में उन्होंने आज सुबह मीडिया  के साथ प्रेसवार्ता से की। इसके बाद शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों, जन सुराज अभियान ढाका प्रखंड समिति के सदस्यों, युवाओं व शिवहर जिले के प्रबुद्ध लोगों के साथ जन सुराज पर चर्चा की। मीडिया को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि हमें समर्थन नहीं मिल रहा है, उन्हें बता दें कि हमारी हैसियत कुछ न होने के बावजूद लोग हमसे मदद की गुहार लगाते हैं। पदयात्रा के दौरान जिन गांव से हम गुज़र रहें हैं, वहां स्थानीय लोग हमें अपना हाथ पकड़वाकर अपने घर ले जाना चाहते हैं, ताकि उनकी स्थिति को देखकर बेहतरी के लिए कुछ कर सकें। आगे प्रशांत ने कहा शीशे पर धूल जम जाए तो चेहरा नहीं दिखेगा, लेकिन आप धूल को को साफ कर देंगे तो चेहरा फिर से दिखने लगेगा। यहां के नेताओं ने बिहार की व्यवस्था पर ऐसी ही धूल जमा दी है। एक बार ये धूल फिर से हट जाये तो विकसित बिहार का चेहरा दिखने लगेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: