रामनगर. पश्चिम चंपारण जिले में बगहा प्रखंड में है.बगहा एक प्रखंड और बगहा दो प्रखंड.बगहा एक प्रखंड में है रामनगर.बता दें कि यहां पर रेलवे स्टेशन है उसका नाम हरिनगर है. रामनगर निवासी अरूण अंथोनी दीपक लखनऊ में भी रहते हैं.लखनऊ से अरूण अंथोनी गोरखपुर तक बस से आए.उन्होंने गोरखपुर स्टेशन से ट्रेन से हरिनगर स्टेशन पहुंचे. 18 दिसंबर को रामनगर नगर परिषद का चुनाव होना है.मतदान करने के बाद 19 दिसंबर को सप्तक्रांति ट्रेन से लखनऊ वापस चले जाएंगे. बता दें कि अरूण अंथोनी दीपक के पिता जी अंथोनी दीपक कवि थे.वे रामनगर में चर्चित कवि थे.इसी लिए पिता जी के स्वर्गवास हो जाने से अरूण रामनगर को छोड़ना नहीं चाहते हैं.वे रामनगर के हरेक प्रकार के गतिविधियों में शामिल होने आ ही जाते हैं.इस बार पहले आप पहले आप की नगरी लखनऊ से रामनगर पहुंचने वाले अरूण अंथोनी दीपक कहते हैं कि रामनगर नगर परिषद घोषित हो चुका है.18 दिसंबर को सुबह सात बजे से पांच बजे तक चुनाव होगा.पहली बार सभापति , उपसभापति का चुनाव जनता अपने वोट से करेगी. साथ ही वार्ड पार्षद का चुनाव भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मत का अधिकार अति आवश्यक है.इसके आलोक में रामनगर नगर परिषद घोषित होने के बाद पहली बार सभापति , उपसभापति का चुनाव जनता के द्वारा अपने वोट से करने वाले है.इसके साथ ही वार्ड पार्षद का चुनाव में वोट डालना है.मैं भारत के नागरिक होने के कारण वोट डालने आया हूं. एक स्वच्छ और ईमानदार छवि वाले उम्मीदवार को वोट करने और सहयोग करने लखनऊ से आया हूं.एक साफ सुथरी टीम ही रामनगर का विकास कर सकती है. लखनऊ से रामनगर की दूरी करीब 500 किलोमीटर है. वहां से आने में करीब 3000 रू खर्च किया गया. 19 दिसंबर करे वापस जाना है.कहते हैं कि हम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाएंगे 16 को रामनगर आएं है 19 को लखनऊ चले जाएंगे.
रविवार, 18 दिसंबर 2022
बिहार : 16 को रामनगर आएं है 19 को लखनऊ चले जाएंगे
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें