बिहार : जगह जगह नुक्कड़ सभा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 दिसंबर 2022

बिहार : जगह जगह नुक्कड़ सभा

Nikay-election-patna
पटना. पटना नगर निगम का चुनाव प्रचार अभियान चरम पर है.द्वितीय चरण का चुनाव 28 दिसंबर को है.इसके आलोक में प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को लुभाने में लग गए हैं.निवर्तमान मेयर और मेयर प्रत्याशी सीता साहू ने तो मैसेज को टेप करके मोबाइल उपभोक्ताओं को फोन करने  लगी है.वहीं निवर्तमान डिप्टी मेयर और मेयर प्रत्याशी रजनी देवी जनसंपर्क पर विश्वास कर मतदाताओं से मिलकर मत देने का आग्रह कर रही हैं.मेयर प्रत्याशी रजनी देवी के समर्थक पटना नगर निगम के 75 वार्ड में छा गए हैं.वार्ड संख्या 1 में ससुर रामजी चौधरी और वार्ड संख्या 22 ए में दमाद उमेश चौधरी मैदान में है.  उल्लेखनीय है कि पटना नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए 32, डिप्टी मेयर के लिए 16 और पार्षद पद के लिए 477 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं.सभी उम्मीदवारों मैदान मारने के लिए मैदान मडरा रहे हैं. 


मेयर की उम्मीदवार

अंजू सिंह, अनुराधा चौधरी, आरती सिंह, कांति देवी, कुसुम लता वर्मा, नूतन कुमारी, पिंकी यादव, पुष्पलता सिन्हा, पुष्पा देवी, पुनम गुप्ता, बबीता कुमारी, विनीता कुमारी, मधु मंजरी, महजबीं, माला सिन्हा, मोसर्रत परवीन, रजनी देवी, रत्ना पुरकायस्थ, रानी कुमारी, रीता रस्तोगी, रूची अरोड़ा, विनीता सिंह, विनिता वर्मा, वीणा देवी, श्वेता झा, सरिता नोपानी, सीता साहू, सुचित्रा सिंह, सोनी कुमारी, स्वाति कानोडिया, स्वाति अग्रवाल.


डिप्टी मेयर की उम्मीदवार

1. अंजना गांधी : किलारोड, पटना सिटी

2. डा. नीलम गुप्ता, कांटी फैक्ट्री रोड

3. अंजु देवी : आरएमएस कालोनी, कंकडबाग

4. कंचन देवी, बीएमदास रोड

5. कुमुम देवी : गोलकपुर, महेंद्रु

6. गुड़‍िया कुमारी, शास्त्रीनगर

7. तेजस्वनी ज्योति, चांदपुर बेला

8. बबीता देवी, पटना सिटी, पूर्वी नंदगोला

9. मंजू कुमारी, चुटकिया बाजार

10. ममता देवी : मखदुमपुर, दीघा

11. रानी कुमारी, पीएण्डटी कालोनी किदवईपुरी

12. रेखा कुमारी : दलदली रोड, बाकरगंज

13. रेश्मी : नया गांव, मुसल्लहपुर

14. विभा देवी, छक्कनटोला उत्तरी मंदिरी

15. सीमा कुमारी : अशोक नगर, कंकडबाग

16. सुनीता देवी, दीघा बांसकोठी.


निवर्तमान डिप्टी मेयर और मेयर प्रत्याशी रजनी देवी का चुनाव प्रभारी समाजसेवी पप्पू राय जोरदार ढंग से चला रहे है.जगह जगह नुक्कड़ सभा कर रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: