बिहार : नीतीश का ऐलान, तेजस्वी के नेतृत्व में 2025 विधानसभा चुनाव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

बिहार : नीतीश का ऐलान, तेजस्वी के नेतृत्व में 2025 विधानसभा चुनाव

nitish-announce-2025-election-in-tejaswi-leadership
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनीतिक रूप से आज मंगलवार को बड़ा बयान दिया जिसे महागठबंधन में उनके नेतृत्व छोड़ने से जोड़कर देखा जा रहा है। पटना में महागठबंधन विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि 2025 का विधानसभा चुनाव महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा। यानी अब नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू बिहार में अब तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। जानकारी के अनुसार पटना में हुई महागठबंधन विधायक दल की बैठक में राजद, जदयू, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के सभी एमएलए और एमएलसी आज शामिल हुए। इसी बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने यह अहम घोषणा की। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया कि नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति ही करेंगे। वे 2024 में होने वाले संसदीय चुनावों में विपक्ष का चेहरा बनने के मिशन पर लगे हुए हैं। लेकिन जानकार यह भी बता रहे कि नीतीश की आज की घोषणा कोई नई नहीं है। इससे पहले भी महागठबंधन में आने के साथ ही उन्होंने बिहार में तेजस्वी को आगे बढ़ाने की बात कई मौकों पर की है। राजनीतिक विश्लेषकों ने यह भी कहा कि नीतीश की यह घोषणा तब लागू होगी जब नीतीश खुद 2025 तक महागठबंधन में रह जायें। जैसा कि उनका राजनीतिक व्यवहार रहा है, वे घोषणा तो करते हैं लेकिन अपनी पार्टी और अपने सियासी कद को बरकरार रखने के लिए कब पलटी मार दें, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। ऐसे में अपनी पार्टी के वजूद और अपने सियासी कैरियर को इतनी आसानी से नीतीश सरेंडर कर दें, इसपर सहज विश्वास नहीं किया जा सकता।

कोई टिप्पणी नहीं: