भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद दोनों देश ने अपना पक्ष रखा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद दोनों देश ने अपना पक्ष रखा

indio-china-twang
नयी दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद भारत और चीन दोनों ने अपना पक्ष रखा है। भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि नौ दिसंबर 2022 को करीब 300 चीनी सैनिकों ने एलएसी क्रॉस कर भारतीय पोस्ट को हटाने की मंशा से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की। इस घुसपैठ का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और चीनी सैनिकों को मार भगाया। चीनी सैनिक पूरे साजो-सामान से लैस होकर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तारबंदी के उद्देश्य से पहुंचे थे। चीन के जवान अपने साथ घातक हथियार लेकर आए थे और उन्होंने आते ही पत्थरबाजी तथा चाकू लके डंडों से प्रहार की कोशिश की। लेकिन भारतीय सेना भी पूरी तरह तैयार थी और उन्होंने तगड़ा पलटवार किया। इस झड़प में 8 भारतीय सैनिक जबकि 50 के करीब चीन के सैनिकों घायल हो गए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि इस झड़प में कुछ भारतीय सैनिकों को चोटें आई, लेकिन न कोई मौत हुई है, न कोई गंभीर घायल है। उन्होंने संसद को बताया कि चीनी सैनिकों ने नौ दिसंबर 2022 को तवांग सेक्टर के यांग्त्से इलाक़े में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अतिक्रमण कर यथास्थिति को एकतरफ़ा रूप से बदलने का प्रयास किया। लेकिन मुस्तेद भारतीय सेना उनका मुकाबला किया और खदेड़ दिया। उधर चीन ने भी एलएसी पर इस ताजा झड़प को लेकर बयान जारी किया है। चीन ने कहा है कि भारत से लगी सरहद पर हालात स्थिर हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने वांग वेनबिन ने कहा कि भारत से सैन्य और राजनयिक स्तर पर बात चल रही है। इसबीच भारतीय सेना के सूत्रों से पता चला है कि समूचे अरुणाचल से लगती एलएसी के इलाकों में वायुसेना की गश्त बढ़ा दी गई है। यहां ड्रोन के साथ ही सुखोई और अन्य विमानों के जरिये लगातार गश्त शुरू की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: