मधुबनी : जिला संघ के तेज गेंदबाज काजल कुमारी बिहार अंडर 15 गर्ल्स क्रिकेट टीम में चयनित। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022

मधुबनी : जिला संघ के तेज गेंदबाज काजल कुमारी बिहार अंडर 15 गर्ल्स क्रिकेट टीम में चयनित।

Madhubani-kajal-selected-bihar-under-
मधुबनी, बिहार क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई के तत्वावधान में आयोजित होने वाले अंडर 15 गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी है। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तेज गेंदबाज काजल कुमारी का चयन किया गया है। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के संयोजक कालीचरण ने बताया कि काजल कुमारी  बथनाहा गोरगामा फुलपरास निवासी बेचन मंडल व चंदा देवी की बेटी है। वह मधुबनी जिला के वेहतरीन तेज गेंदबाज है। उसका चयन बिहार क्रिकेट संघ के अंडर 15 गर्ल्स टीम में हुआ है जो जिला के लिए गौरव की बात है। कालीचरण ने बताया कि बिहार टीम में कप्तान वैदेही यादव, उप कप्तान गितांजली रानी, काजल कुमारी, ममता पटेल, नेहा चौधरी, मुस्कान कुमारी वर्मा,पुष्पा सिंह राजपूत,सौम्या अखौरी,अंजली पंडित,सागरिका कुमारी, स्नेहा कुमारी, गंगा कुमारी, आकृति यादव,नैन्सी कुमारी, नन्दनी यादव, खुशबू कुमारी,अनिशा सिन्हा, पुष्पांजलि कुमारी, ऋतिका राज, नैन्सी रंजन शामिल है।जबकि सपोर्टिंग स्टाफ में कोच सुमित कुमार, सहायक कोच माधव तिवारी,फिजियो डॉ श्वेता गुप्ता,एस एंड सी कोच अमित कुमार, प्रबंधक श्वेता सिंह व सहायक प्रबन्धक रिम झिम सिंह को बनाया गया है। कालीचरण ने बताया कि बिहार टीम का पूल बी के इंदौर में पहला मैच 26 दिसम्बर को गोआ से , दूसरा मैच 28 दिसम्बर को दिल्ली से, तीसरा मैच 30 दिसम्बर को सिक्किम से,चौथा मैच 1 जनवरी को झारखण्ड से और पाँचमा मैच 3 जनवरी को सौराष्ट्र से है। काजल कुमारी के बिहार टीम में चयन होने पर शुभकामनाएं और बधाई देने बालों में झंझारपुर के भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा, फुलपरास के विधायक शीला मंडल, इंजीनियरिंग शैलेन्द्र मंडल,चन्देश्वर मिश्र, पवन झा, संजीब झा, अनिल दत्ता, मिहिर झा, अर्जुन सिंह, अमर कुमार,       चेयरमैन ओंकार नाथ झा, राहुल मेहता, अनिल कुमार सोनू,कोच  रबिन्द्र सिंह, जय प्रकाश झा, बेचन चौपाल, अमित रंजन सहित दर्जनों क्रिकेट प्रेमी शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: