पटना. बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections In Bihar) को लेकर आज शाम प्रचार थम गया. दूसरे चरण में पटना नगर निगम के 74 वार्डों में मतदान होगा. वार्ड नंबर 28 से दो उम्मीदवारों पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू और कृष्ण मोहन ने नामांकन किया था. कृष्ण मोहन ने अपना नाम वापस ले लिया.इस तरह विनय कुमार पप्पू निर्विरोध जीत हासिल कर लिए हैं. आज द्वितीय चरण का चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारी संख्या में लोग मतदाताओं से मिलने का सिलसिला जारी रखें.मेयर प्रत्याशी रजनी देवी के समर्थन में हजारों की संख्या में रोड शो किये.मेयर प्रत्याशी रजनी देवी के देवर पप्पू राय और थप्पू राय के नेतृत्व में भारी संख्या में समर्थन सड़क पर उतरे और अपने प्रत्याशी के पक्ष में जोरदार हवा बहाने में कामयाब रहे. मेयर प्रत्याशी रजनी देवी का चुनाव चिंह सिलेंडर है.वहीं वार्ड नं.22 ए के प्रत्याशी उमेश चौधरी भी रोड शो किए.यह देखा गया कि जहां के प्रत्याशी रहने वाले हैं,वहां के लोग तन,मन,धन से सहयोग देकर प्रत्याशी को जीताने में लगे हैं. पटना नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए 32 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, उप महापौर पद के लिए 16 महिला उम्मीदवार उतरी हुई हैं. सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में लोगों का समर्थन जुटाने के लिए जुटे हुए हैं.75 वार्डों वाले पटना नगर निगम में इस बार 74 वोर्डों में वोटिंग की प्रक्रिया होगी. एक वार्ड में निर्विरोध जीत होने के कारण वहां मतदान नहीं हो रहा है. 74 वार्ड में कुल 17 लाख मतदाता 503 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान को लेकर कई स्तर पर पदादिकारी बनाए गए हैं. नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. बुधवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. निगम क्षेत्र के 1891 मतदान केंद्र पर वोट डाले जाएंगे. सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है. वोट डालने के लिए आने वाले मतदाताओं के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है. मालूम हो कि पहले चरण के लिए 18 दिसंबर को मतदान हुआ था.इस चरण में 68 नगर परिषदों और 88 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ था.कुल 21,787 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. पहले चरण के लिए 53 वार्ड पार्षद उम्मीदवारों का पहले ही निर्विरोध चुनाव हो चुका है.
मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

बिहार : कल शाम निकाय चुनाव प्रचार थम गया
Tags
# बिहार
Share This
Newer Article
बिहार : बीएसएससी की तीनों पालियों की परीक्षा रद्द की जाए : माले
Older Article
विशेष : एडटेक की दुनिया तक एक समान पहुँच बनाना ज़रूरी है
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025पटना : महिला सशक्तिकरण की नई पहल: नवाचार और कौशल विकास से आत्मनिर्भरता की ओर
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें