कांग्रेस ने मनाया पूर्व मुख्यमंत्री स्व. केदार पांडेय की 109वीं जयंती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 दिसंबर 2022

कांग्रेस ने मनाया पूर्व मुख्यमंत्री स्व. केदार पांडेय की 109वीं जयंती

  • बिहार में शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधारों के जनक थे पूर्व मुख्यमंत्री स्व. केदार पांडेय: तारिक अनवर

Bihar-congress-tribute-ex-cm-kedar-babu
पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. केदार पांडेय की 109वीं जयंती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि करके मनाई गई.अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव तारिक अनवर ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. केदार पांडेय को कांग्रेस के आम कार्यकर्ता से प्रदेश अध्यक्ष तक के सफर को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बताया.उन्होंने कहा कि प्रखंड कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष और फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद तक जाने वाले स्व. पांडेय कांग्रेस के निष्ठावान नेता रहें. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने स्व. केदार पांडेय को कार्यकर्ताओं के हितों की रक्षा करने वाला सच्चा सिपाही बताया.उन्होंने शैक्षणिक सुधारों को लेकर कहा कि परीक्षा में नकल रोकने से लेकर शिक्षकों को उचित मानदेय देने का काम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. केदार पांडेय ने किया.  इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री स्व. केदार पांडेय की पुत्रवधू और पूर्व सांसद स्व. मनोज पांडेय की पत्नी कांग्रेस नेता नूतन पांडेय और उनके पौत्र वाल्मीकिनगर लोकसभा से पूर्व प्रत्याशी शाश्वत केदार पांडेय भी विशेष रूप से मौजूद रहें. पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव तारिक अनवर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, कौकब कादरी, कृपा नाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्र, विधायक बिरेन्द्र चौधरी, राजेश राठौड़, बंटी चौधरी, ब्रजेश प्रसाद मुनन, आसिफ गफूर, नूतन पाण्डेय, मुन्ना शाही, लाल बाबू लाल, ब्रजेश पाण्डेय, ज्ञान रंजन, कमलदेव नारायण शुक्ला, अजय चौधरी, संजीव कर्मवीर, अरबिंद लाल रजक, सौरभ कुमार सिन्हा, कुंतल कृष्ण, राज किशोर सिंह, अजय सिंह टुन्नू, वसी अख्तर, धनञ्जय शर्मा, आशुतोष शर्मा, शशि रंजन, धर्मेन्द्र धारी, सुनील कुमार सिंह, संतोष श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, प्रदुमन कुमार, मृणाल अनामय, मृगेंद्र कुमार सिंह, शास्वत शेखर केदार पाण्डेय, इरशाद हुसैन, जावेद इकबाल, सिद्धार्थ क्षत्रिय,  सत्येन्द्र कुमार सिंह, मोहन शर्मा, बिमलेश तिवारी, रिपु दहन शर्मा, धर्मवीर मंडल, के. डी. हिमांशु, विश्वनाथ बैठा, निधि पाण्डेय, अमित कुमार, आलोक हर्ष, सिद्धार्थ मोहन सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहें.

कोई टिप्पणी नहीं: