एचजीएच इंडिया के 12 वें एडिशन की मुंबई में शुरूआत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

एचजीएच इंडिया के 12 वें एडिशन की मुंबई में शुरूआत

  • ~ होम और हाउसवेयर उद्यम में भारत के सबसे मशहूर ट्रेड शो ~

Hgh-india
मुंबई : 12 वें एचजीएच इंडिया की शुरूआत आज से मुंबई में गोरेगाव के बॉम्बे एक्सहिबिशन सेंटर में हुई। होम और हाउसवेयर उद्यम में भारत के सबसे मशहूर ट्रेड शो का उद्घाटन नयी दिल्ली की इटालियन ट्रेड एजेंसी के ट्रेड कमिशनर/डायरेक्टर श्री अलेस्साँद्रो लिबेटरी, बीजेपी महाराष्ट्र के प्रवक्ता श्री. अतुल शाह और एचजीएच इंडिया के एमडी श्री अरुण रूंगटा ने किया। यह ट्रेड शो 16 दिसंबर 2022 तक चलेगा और इसके 13 वें एडिशन का आयोजन जुलाई 2023 में इसी जगह पर किया जाएगा। एचजीएच इंडिया 2022 स्प्रिंग/समर एडिशन में भारत और 30 अन्य देशों से 400 ब्रांड्स और विनिर्माताओं के साथ 100 से ज़्यादा नए प्रदर्शक सहभागी हो रहे हैं। होम टेक्सटाइल्स, होम डेकोर, होम फर्नीचर, हाउसवेयर और गिफ्ट्स विभागों में कई नए उत्पाद और नए आपूर्तिकर्ता इस ट्रेड शो में प्रस्तुत किए जा रहे हैं।  पहली बार इस ट्रेड शो में शामिल हो रहे प्रमुख प्रदर्शकों में से एक, इटालियन नेशनल पैविलियन में इटालियन ट्रेड एजेंसी के तहत 9 प्रदर्शक शामिल हो रहे हैं, जो होम फर्नीचर, वूडन फ्लोरिंग, वॉलपेपर, इंटीरियर डिज़ाइन्स और सजावट की एक्सेसरीज़ की बेहतरीन ढ़ंग से डिज़ाइन की गयी श्रेणी को प्रस्तुत कर रहे हैं। वितरकों, ब्रांड प्रतिनिधि, फ्रैंचाइजी, इम्पोर्टर्स, आर्किटेक्ट्स और इंटीरियर डिज़ाइनर्स के रूप में भारत में दीर्घकालिक उद्यम साझेदारों को ढूंढना उनका प्राथमिक लक्ष्य है।  एचजीएच इंडिया के एमडी श्री. अरुण रूंगटा ने कहा, "एचजीएच इंडिया द्वारा सोर्सिंग के लिए नए स्प्रिंग/समर सीज़न के उत्पादों को रिटेलर्स से मिल रहा भारी प्रतिसाद घरेलु उत्पादों के प्रति भारतीय बाज़ार की बढ़ती परिपक्वता को दर्शाता है। पिछले साल के मुकाबले मांग में 20% की वृद्धि के साथ, भारत चीन से आगे बढ़ चूका है और होम टेक्सटाइल्स, फर्नीचर, सजावट की एक्सेसरीज़ और हाउसवेयर उत्पादों के कई इंटरनेशनल ब्रांड्स भारत को दुनिया का सबसे आकर्षक मार्केट मानने लगे हैं। उपभोक्ताओं की बढ़ती हुई संख्या और घरों पर किए जाने वाले खर्च में हो रही बढ़ोतरी को मद्देनज़र रखते हुए, अगले दशक पर यक़ीनन भारत का राज होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: