मेरा ड्रीम रोल बाहुबली फिल्म की शिवगामी जैसा होगा- रीना कपूर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 दिसंबर 2022

मेरा ड्रीम रोल बाहुबली फिल्म की शिवगामी जैसा होगा- रीना कपूर

Reena-kapoor
अभिनेत्री रीना कपूर इन दिनों स्टार भारत के नए शो 'आशाओं का सवेरा...धीरे धीरे से' में भावना की महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। रीना कपूर एक बहुमुखी अभिनेत्री में से एक हैं, जिन्होंने कई प्रसिद्ध शोज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस शो में वे एक विधवा का किरदार बयां करेंगी। रीना कपूर ने अपने किरदार के बारे में करते हुए दर्शकों से बताया कि वे भविष्य में किस तरह की आदर्श भूमिका निभाना चाहेंगी। रीना कपूर ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “मेरा ड्रीम रोल बाहुबली फिल्म की शिवगामी जैसा होगा क्योंकि उनमें एक शक्तिशाली, सम्माननीय और बुद्धिमान महिला के गुण हैं, जो मजबूत है और अपने बात को लेकर खड़ी रहती हैं। उनके पास अद्वितीय, प्रबल शक्ति है जो नारी शक्ति का प्रतीक है। 'आशाओं का सवेरा... धीरे धीरे से' में मैं भावना के किरदार को निभा रही हूँ जो अपने पति को खोने के बाद कई समस्याओं का सामना करती है, वह अपनी पहचान भी खो देती है और समाज का उस महिला देखने का नज़रिया बदल जाता है। नतीजतन, दोनों शैलियों में महिलाओं पर समान द्वारा ज़ोर दिया जाता है, लेकिन शिवगामी की भूमिका दर्शकों के लिए एक मानक स्थापित करते हुए महिलाओं को सशक्त बनाती है। खैर, मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी भूमिका के जरिए दर्शकों को यह संदेश दे सकूं। चूंकि, शो का कॉन्सेप्ट हमारे समाज की कई महिलाओं की समस्याओं जोड़ता है, मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस शो को पसंद करेंगे और मेरे किरदार से जुड़ेंगे।" यह कहानी भावना और राघव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एकदूसरे से बिल्कुल विपरीत हैं। इन मुख्य किरदारों को रीना कपूर और राहिल आज़म द्वारा चित्रित किया जा रहा है। हालाँकि, भाग्य उन दोनों को एक साथ लेकर आता है, जिससे उन्हें प्यार में पड़ने का दूसरा मौका मिलता है। देखिए 'आशाओं का सवेरा...धीरे धीरे से' हर सोमवार से शनिवार, रात 9.30 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।

कोई टिप्पणी नहीं: