- ग्रैंड लॉन्च पर अलीशा पनवार, लेखा प्रजापति, राज गुप्ता सहित सेलेब्रिटी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता अजय सोनी ने अपने प्रोडक्शन हाउस सेवन हॉर्स स्टूडियो के अंतर्गत एक पंजाबी म्युज़िक लेबल 'रिबेल म्युज़िक' लॉन्च किया। मुम्बई के लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स में आयोजित एक भव्य समारोह में इस म्युज़िक कंपनी की शुरुआत के साथ दो म्युज़िक वीडियो भी लॉन्च किए गए। एक गीत का नाम अमृतसरी जुगनी है,दूसरे सॉन्ग का नाम "अँखियाँ नू नींद न आवे" है। अमित गुप्ता इन दोनों गीतों के कम्पोज़र और सिंगर हैं साथ ही वह अमृतसरी जुगनी में लेखा प्रजापति के साथ फीचर भी कर रहे हैं। दोनों म्युज़िक वीडियो को राज गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। यह वीडियो लॉन्च की ग्रैंड पार्टी काफी ग्रैंड पर प्रोड्यूसर अजय सोनी, डायरेक्टर राज गुप्ता, सिंगर अमित गुप्ता, ऎक्ट्रेस अलीशा पनवार, लेखा प्रजापति के साथ साथ दिलीप सेन सहित कई सेलेब्रिटी गेस्ट्स भी उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी ने दोनों गीतों को खूब पसन्द किया और अजय सोनी को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर निर्माता अजय सोनी ने बताया कहा, "हमारी म्युज़िक कम्पनी का लक्ष्य है कि दो साल में हमें 100 गाने बनाने हैं। आज हम दो गाने लॉन्च कर रहे हैं, इनके अलावा 50 से अधिक गाने हमने रिकॉर्ड कर लिए हैं।" लोकप्रिय सिंगर अमित गुप्ता भी ये दो पंजाबी म्युज़िक वीडियो करके बेहद उत्साहित हैं।निर्देशक राज गुप्ता के साथ पंजाबी सॉन्ग करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।सिंगर अमित गुप्ता ने बताया कि राज गुप्ता मेरे काफी वर्षो के दोस्त हैं, उन्होंने फिल्मी स्टाइल में गाने शूट किए हैं। अजय सोनी के बैनर तले काम करके काफी मजा आया, हम आगे भी काम करेंगे। अलीशा पनवार ने कहा,"अँखियाँ नूं नींद न आवे मेरा पहला पंजाबी गीत है,जिसको लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूँ। जब इसका टीज़र रिलीज हुआ था, तब फैन्स के भरपूर प्यार मिला था और अब गाने को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मैं अपने सभी फैन्स से अपील करूंगी कि इस गाने को ट्रेंडिंग में लाएं। इस एल्बम में मेरे साथ निशांत मलखानी ने काम किया है, उनकी शूटिंग चल रही थी, इसलिए वह आज इस सॉन्ग लॉन्च पर हमारे साथ नहीं आए, मगर उनके साथ वर्किंग एक्सपीरियंस यादगार रहा है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें