पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना मजहरूल हक की 156 वीं जयंती. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाई गई.समारोह की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने की. इस अवसर पर मौलाना मजहरूल हक के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए डा0 झा ने कहा कि हक साहेब महात्मा गांधी के मित्र थे और महात्मा गांधी जब चम्पारण यात्रा पर पटना आये थे वे मजहरूल हक साहेब के आवास पर ही ठहरे थे.डा0 झा ने कहा कि मजहरूल हक कौमी एकता के प्रबल समर्थक थे तथा डा0 राजेन्द्र प्रसाद एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ 1921 में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय का नाम सदाकत आश्रम रखा था. डा0 झा ने कहा कि आज कृतज्ञ राष्ट्र मौलाना मजहरूल हक के स्वतंत्रता आन्दोलन में उनके योगदान को स्मरण कर उनकी स्मृति को नमन करता है.सर्वप्रथम मौलाना मजहरूल हक के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, लाल बाबू लाल, जमाल अहमद भल्लू, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अजय कुमार चौधरी, अर्जुन मंडल, नागेन्द्र कुमार विकल, रामायण प्रसाद यादव, डा0 आशुतोष शर्मा, राज किशोर सिंह, आलोक हर्ष, शशिकांत तिवारी, सुधा मिश्रा,अरविन्द लाल रजक, प्रदुम्न कुमार, गुरूदयाल सिंह, सुनील कुमार सिंह, वसी अख्तर, संतोष कुमार श्रीवास्तव, मृणाल अनामय, मो0 शाहनवाज, सत्येन्द्र पासवान, निधि पाण्डेय,विपिन बिहारी यादव, यशवंत कुमार चमन, अमरकांत सिंह, दिलीप कुमार सिंह, रमाशंकर कुमार, राकेश चन्द्रवंशी, रामाश्रय शर्मा, कौशल कुमार, रवि साह, मो0 अफजल हुसैन, रीना देवी रागिनी, बदरी कुमार झा, मो0अब्दुल बाकी ने भी मौलाना मजहरूल हक के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना मजहरूल हक की 156 वीं जयंती
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें