पटना. राजधानी पटना में है किदवईपुरी.यहां पर पटना स्थित चिल्ड्रेंस हैवेन हाई स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इसका आयोजक नये पल्लव प्रकाशन था. इस पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय था पर्यावरण.इस प्रतियोगिता में वर्ग छह से आठवीं के 60 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के जज प्रसिद्ध कवयित्री व योग शिक्षिका सुधा पाण्डेय, पटना दूरदर्शन की समाचार वाचिका अंशु अवस्थी, और विद्यालय की प्राचार्य पूनम राज ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों के नाम की घोषणा की. साथ ही तीन बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के लिए भी चुना गया.इस अवसर पर नये पल्लव प्रकाशन के संस्थापक व प्रबंध संपादक राजीव मणि भी उपस्थित थे. प्रतियोगिता में वर्ग छह की गीतांजलि कुमारी प्रथम, आठवीं की पूजा कुमारी द्वितीय, सातवीं की अनन्या राज तृतीय स्थान पर रहीं। साथ ही आठवीं के निखिल आनन्द, सातवीं की अभिलाषा कुमारी एवं सातवीं वर्ग की अदिती प्रिया को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया. नये पल्लव प्रकाशन के राजीव मणि ने बताया कि 26 दिसंबर को बच्चों के बीच प्रमाण-पत्र एवं प्रतिक चिह्न का वितरण किया जाएगा.देश भर में नये पल्लव प्रकाशन द्वारा संचालित ‘घरौंदा क्लब’ अंतर्गत समय-समय पर बच्चों के लिए निःशुल्क कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.साथ ही त्रैमासिक घरौंदा पत्रिका का प्रकाशन भी किया जाता है, जो बच्चों को निःशुल्क दी जाती है.
शनिवार, 24 दिसंबर 2022

बिहार : पेंटिंग प्रतियोगिता पर्यावरण पर
Tags
# बिहार
Share This
Newer Article
बिहार : मानवता के आम संदेश को भी साझा किया
Older Article
विशेष : विस्थापित बच्चों का भविष्य
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025पटना : महिला सशक्तिकरण की नई पहल: नवाचार और कौशल विकास से आत्मनिर्भरता की ओर
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें